खुर्शीद खान
सुलतानपुर। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में छेड़छाड़ की घटना को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज किए जाने के विरोध में एसएफआई और डीवाईएफआई ने BHU के वीसी व सीएम का पुतला फूंका। वहीं सीएम को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस द्वारा छात्राओं को बेरहमी से पीटा गया। यह उनकी मांगों पर कुठाराघात है। ऐसे में जब तक पुलिस अफसरों व पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही नही हो जाती तब तक विश्वविद्यालय को बंद ही रहेगा साथ ही हम सब भी आन्दोलनरत रहेंगे। इतना ही नही विश्वविद्यालय के वीसी को भी हटा देना चाहिए। इसको लेकर जिले के सैकड़ों एसएफआई व डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने मार्च जुलूस निकालते हुए धरना प्रदर्शन किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ