Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:कलर बेल्ट ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर । ताइक्वांडो संघ द्वारा 119वीं कलर बेल्ट ताइक्वांडो प्रमोशनल प्रतियोगिता आज  संपन्न हुई । कलेक्ट्रेट रोड धुसाह स्थित ताइक्वांडो इंडोर ट्रेनिंग हाल में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
                      ताइक्वांडो कोच जियाउल हशमत ने बताया कि बलरामपुर ,श्रीगंज, उत्तरौला ,धर्मपुर भगवती गंज के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के पर्यवेक्षक अमित सिंह तथा निर्णायक सनदीपिका रावत, दिव्या गिरी व बलवीर यादव की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। प्रतियोगिता में विभिन्न कलर बेल्ट धारक खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शन किया गया । जिन प्रतिभागी खिलाडियों ने प्रतिभाग किया उनमे येलो क्यूब में  बलरामपुर के अर्पिता त्रिपाठी, अपूर्व श्रीवास्तव, अन्वेषा सिंह, अग्रिमा शुक्ला
साक्षी विश्वकर्मा, कृति अग्रवाल, मानसी अग्रवाल,स्मृति त्रिपाठी, उज्जवल चौरसिया , पुष्कर त्रिपाठी, मोहम्मद आकिब अंसारी, रुद्रांश त्रिपाठी, शशांक श्रीवास्तव, अरुण कुमार, तरनजीत सिंह ,अबू बकर खान, आदित्य दुबे , अरिहंत शुक्ला, प्रभंजन प्रताप सिंह , कौशलेंद्र पांडे, प्रियांशु गुप्ता, अरमान अली, विनायक अग्रवाल, महफूज वारसी , दीपू मौर्य, विकास कुमार पाठक, ओंकार, सौरभ विश्वकर्मा तथा उत्तरौला के मोहम्मद सिद्दीक, पवन कुमार, जमील रिजवी, शिवम कुमार, अलसाद,  सत्यम कुमार, आदित्य वर्मा, नफीस अख्तर शामिल हैं । ग्रीनबेल्ट क्यूब में बलरामपुर की पलक दुबे, रीदा खान, आरुष यादव, कुशाग्र यादव, समीर खान, रयान खान , पार्थ पाहवा ,इस्तखार अहमद, प्रभंजन सिंह, उत्तरौला के उमेश कश्यप, उज्जवल कश्यप, नौशाद अली शाह, विनय कुमार, मोहम्मद आलम, सोनू , वीरेंद्र कुमार सिंह, श्रीराम यादव, मसीहुद्दीन शामिल हैं ।  ब्लू बेल्ट ग्रुप क्यूब में बलरामपुर के  हिमांशु मोदनवाल ,प्रेरणा सिद्धार्थ, श्वेता शुक्ला, कुशाग्र शुक्ला ,शिवांगी मिश्रा तथा रेड बेल्ट क्यूब में श्रुति गौतम तथा अवंतिका श्रीवास्तव शामिल हैं जिन्होंने ताइक्वांडो तुमसे काता का सुरक्षात्मक बचाव की तकनीक फाइट तथा ताइक्वांडो की विख्यात विधाओं का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। पर्वेक्षक द्वारा उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ को प्रतियोगिता की सूची प्रेषित करने के उपरांत परिणाम की घोषणा की जाएगी तथा प्रतियोगिता का प्रमाणपत्र प्रतिभागियों को प्रदान किया जाएगा । कार्यक्रम के अंत में  ताइक्वांडो प्रशिछक जियाउल हशमत ने आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष हारिस बिन खालिद , संजीव श्रीवास्तव, डॉक्टर प्रांजल त्रिपाठी , उतरौला के प्रशिक्षक रियाज अहमद, विजेंद्र कुमार शर्मा  , डॉक्टर इश्तियाक अहमद , शिक्षक आलोक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे