Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत


अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
बलरामपुर । संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की छत के कुंडे से बंधे दुपट्टे के फंदे से लटक कर मौत हो गई । सी.ओ.व तहसीलदार उतरौला के समक्ष रेहरा बाजार पुलिस ने लाश को निचे उतरवाया तथा पंचनामा कर पी.एम.के लिए भेज दिया है ।
               जानकारी के अनुसार थाना रेहरा बाजार के ग्राम.पं.भैरवा के मजरे रमपुरवा में केशराम पुत्र रामलखन की पत्नी मोनी 22 वर्ष घर के अंदर सोई थी । ससुर राम लखन व सास मंगला बाहर सोए थे । रविवार की प्रात: उठकर सास ससुर ने देखा कि मोनी के कमरे का दरवाजा बंद है  वह अभी नहीं जगी है । कुछ देर इंतजार करने पर भी लगभग सात बजे भी जब मोनी नहीं जगी तो सास ससुर ने दरवाजा खटखटाया व आवाज लगाई । कोई आवाज न आने पर घर के पूर्वी दिशा से पड़ोसीयों के छत से होकर अंदर घर में आए । उस समय मोनी के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था । खिड़की से देखा तो मोनी छत के कुंडे में बंधे दुपटटे के फंदे में लटक रही थी । ससुर राम लखन ने घटना की सूचना रेहरा बाजार पुलिस व मृतका के मैका ग्राम बगुलही थाना धानेपुर गोंडा को दिया । सूचना पर पहुंची रेहरा बाजार पुलिस सी.ओ.उतरौला  इंद्र जीत सिंह,तहसीलदार उतरौला रोहित कुमार मौर्या ने मृतका के मैके वालों के समक्ष लाश को  उतरवाया तथा लाश का पंचनामा भरकर पी.एम.के लिए भेज दिया गया है । थानाध्यक्ष रेहरा बाजार सुरेश वर्मा ने बताया कि घटना के  संबंध में कोई तहरीर अभी नहीं मिली है । पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलने पर कार्यवाही की जाएगी ।  
घटना से पूर्व मृतका ने साज सृंगार किया था नई साड़ी,भरी कलाई में चूड़ीयां,नाक कान गले में नए जेवर पहना था । मृतका की शादी  मई 2015 में केशराम से हुई थी । केशराम हैदराबाद में पी.ओ.पी.का काम करता है । डेढ़ माह पूर्व ही केशराम हैदराबाद गया था । मृतका के पिता राधेलाल ने बताया कि मेरी पुत्री के पास मोबाईल नहीं था । बीते पंद्रह दिनों से उसे मैका वालों से फोन पर बात नहीं करने देता था साथ ही उसके पति ने मैका वालों को मोनी से उसके ससुराल आने की अनुमति थी । मृतका के भाई अरूण ने बताया अपनी बहन को अपने घर बगुलही ले जाने के लिए मैं दिल्ली से उसके ससुराल पहुंचा था लेकिन मेरे पहुंचने से पूर्व ही बहन की फांसी पर लटकने से मौत हो चुकी है । मृतका के कोई संतान भी नहीं है । मृतका की माँ प्रेमा देवी,पिता राधे लाल व भाई अरूण का घटना से रो रोकर बुरा हाल है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे