प्रदीप कुमार गुप्ता
मसकनवा / गोंडा:-मसकनवा कस्बे में बुद्धजीवियों, राजनैतिज्ञों व व्यापारियों ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लिया। लोगों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबू राम यादव की अध्यक्षता में स्वच्छता का संकल्प लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी डॉ अमरेश मौर्य व विशिष्ट अतिथि तहसीलदार बृजमोहन मिश्रा रहे।
उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रमुख द्वारा कराये गए कार्यक्रम की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह एक जन जागरण अभियान है। गंदगी बीमारी की जड़ है। इसे जड़ से मिटाना है।एस डी एम डा अमरेश कुमार मौर्य व तहसीलदार बृजमोहन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शुद्ध पर्यावरण ही हमारी जिंदगी है।आज आलम यह है कि पूरे विश्व में मात्र शुद्ध पीने का पानी मात्र एक प्रतिशत(1%) ही है।उन्होंने कहा कि हम सभी अगर इस मसले को गंभीरता से न लेंगे तो आने वाले कुछ सालों में लोग पानी के लिए तार-तार होंगे।डॉ राम नारायन गुप्ता,युवा कवि सुधांशु गुप्ता बसंत,प्रबंधक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय व जनौस प्रदेश संयुक्त सचिव खगेन्द्र जनवादी ने मुहिम को जन कल्याणकारी बताया। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान में लोग अधिक से अधिक जुड़े।इस मौके पर युवा समाज सेवी अरविन्द सिंह,तरनदीप सिंह सिम्पू सरदार, अम्बुज पटेल,विक्रम, दीपक, अनिल मिश्र, पवन कसौधन, बद्री गुप्त अनिल पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, अखिलेश, संतोष कुमार , सुखराम, परशुराम राजभर, चंदन, प्रमोद, मुन्ना लाल, रमेश मौर्य, प्रवीन वर्मा, संजय, अंकित, विनोद कुमार, अरविन्द, जगदम्बा प्रसाद, नाती वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ