गोण्डा।एक माह 18 दिन बाद मनकापुर पुलिस ने पूर्व प्रधान से हुई मार-पीट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल रवाना करने का दावा किया है।
बताते चले कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर निवासी दिलीप तिवारी पुत्र श्याम करन तिवारी पूर्व प्रधान ( बैरीपुर राम नाथ) ने मनकापुर पुलिस को बीते 07/08/2017 को दिये तहरीर में कहा था कि देर शाम अपने आवास पर बैठा था कि आशू त्रिपाठी,विवेक त्रिपाठी पुत्रगण सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी,महेन्द्र नाथ त्रिपाठी उर्फ भाईजी पुत्र विश्वनाथ त्रिपाठी व सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी पुत्र विश्वजीत त्रिपाठी लाढी-डंडा व धारदार हथियार से लैस होकर व एक राय होकर घर में घुसकर पुरानी रंजिश से हमला बोलकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया।
उस दौरान पूर्व प्रधान को घायल अवस्था में पूर्व प्रधान को आनन-फानन में सीएचसी लाया गया था ।जहां डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया था ।जिला अस्पताल में तीसरे दिन हालत सुधार न होने पर लखनऊ रिफर कर दिया गया था ।मामले में पूर्व प्रधान के तहरीर पर पुलिस ने चार लोगो के विरुद्व विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था ।
रविवार को एसएसआई आनंद सिह मयहमराही, एसआई संदीप दूबे कास्टेबेल लालता प्रसाद व राम मिलन के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखविर के सूचना पर वाछित अरोपी आशू त्रिपाठी को मनकापुर-झिलाही रेलवे क्रासिंग पर घेरा बंदी कर गिरफ्तार करने का दावा किया है ।
वही कोतवाल ददन सिंह ने बताया कि मुख्य अरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया है और शेष आरोपियो को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ