Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कौशाम्बी:योजनाओं का लाभ पारदर्शी ढंग से क्रियान्वयन होना अनिवार्य :डीएम



सत्येन्द्र खरे 
कौशाम्बी, पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर ओसा मंडी में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के दूसरे दिन जनपद के ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानगण, एडीओ पंचायत, सेक्रेटरी तथा सफाई कर्मियों के अलावा भारी संख्या में लोगों ने प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र तथा गरीब व्यक्ति को प्राप्त हो, उसका पारदर्शी ढंग से क्रियान्वयन हो। इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी लोग मिलकर पं0 दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय सिद्धान्त के सपनों को साकार करने में अपना सहयोग प्रदान कर समाज के सबसे गरीब व्यक्ति को विकास की योजनाओं से लाभान्वित कराते हुए उनको विकास की मुख्य धारा से जोड़ने में अपना सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय के कृतित्व एवं व्यक्तित्व तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने हेतु जनपद के सभी ब्लॉकों में प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया गया, जिसके द्वारा लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होने कहा कि इसी क्रम मंे जनपद स्तरीय तीन दिवसीय अन्त्योदय मेले एवं प्रदर्शनी का आयोजन यहां पर किया गया है जिसके माध्यम से लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिससे कि लोग योजनाओं के बारे में जाने एवं उसका लाभ प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा कई नयी योजनायें संचालित की गयी है जैसे एन्टी भू-माफिया, डिजिटल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई अन्य कल्याणकारी योजनायें प्रारम्भ की गयी है। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधानो को सरकार द्वारा संचालित नयी योजनाओं की बुकलेट शीघ्र ही उपलब्ध करायी जायेगी जिससे कि वे नयी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें तथा उन योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन कर सकें।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योजनाओं का पारदर्शी ढंग से क्रियान्वयन हो तथा पात्र व्यक्ति ही योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधि होते है आप सबके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है आवश्यकता इस बात की है कि आप सभी लोग बिना किसी भेदभाव के पार्टी बंदी से ऊपर उठकर योजनाओं का लाभ गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को दिलाने मंे अपना सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री एवं  मुख्यमंत्री जी ने जनपद को खुले मंे शौचमुक्त कराने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसको हम सभी लोग मिलकर निर्धारित समय सीमा में पूरा करकेे लक्ष्य को पूर्ण करने में अपना सहयोग प्रदान करें।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी। जिलाधिकारी ने कहा किं गर्भवती महिलाओं, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होने कहा कि अति कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण करके उन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है तथा यदि उनके स्वास्थ्य में सुधार न हो पाये तेा तत्काल उनको एनआरसी मंे भर्ती कराकर उनका उचित उपचार कराने में मदद करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी  डीके दोहरे तथा जिला पंचायत राज अधिकारी  कमल किशोर ने भी प्रदर्शनी एवं मेले के बारे मंे एवं स्वच्छता तथा योजनाओं के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारीगणों के अलावा जनपद के ग्राम प्रधान, एडीओ, पंचायत सेक्रेटरी तथा सफाई कर्मियों के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे