Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:शहर को हरा भरा करने के लिए ट्री गार्ड के साथ रोपे पौधे


राकेश गिरी 
बस्ती । पर्यावरण चेतना समिति द्वारा शहर को हरा भरा रखने के उद्देश्य से रविवार को बीएसएनएल कार्यालय , रोडवेज से पं. नेहरू प्रतिमा पर सघन क्षेत्रों मंें 30 पौध पं. सुनील कुमार भट्ट, गौहर अली के नेतृत्व में ट्री गार्ड के साथ रोपे गये। 
पं. सुनील कुमार भट्ट ने बताया कि समिति की ओर से पूर्व में कोतवाली से अस्पताल चौराहा एवं एपीएन. पीजी. कालेज क्षेत्रों जो 70 पौध रोपे गये थे वे निरन्तर देखभाल के फलस्वरूप विकसित हो रहे हैं। समिति का लक्ष्य शहरी क्षेत्रों में पौध लगाकर उन्हें विकसित करना है जिससे गर्मी के दिनों में लोगों को छाया के साथ ही फलदार पौधों का भी फल भी मिले। 
बताया कि रविवार को पीपल, बरगद, पाकड़, कड़जी, मौलि श्री, नीम, जामुन आदि के पौध ट्री गार्ड के साथ रोपे गये जिससे वे सुरक्षित रहे। आस पास के लोगों को दायित्व दिया गया है कि वे पौधों की सुरक्षा करें। वृक्ष बनकर वे उनके काम आयेंगे। पौधरोपण मंें गायत्री मंदिर के मुख्य पुजारी, रोडवेज के इंचार्ज जय गोविन्द सिंह, मेडिकल एसोसिएशन महामंत्री अशोक सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश राज, योगेश भाटिया, श्रवण दूबे, विष्णु प्रताप सिंह, रवि उपाध्याय, शरद पाण्डेय, अन्नू सोनकर आदि ने योगदान दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे