Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:रात डयूटी नही कर रहे डॉक्टर, दर-दर भटकने को मजबूर है मरीज़

                         

खुर्शीद खान 
सुल्तानपुर। जनपद मुख्यालय से बीस किलोमीटर दूर सीएचसी कूरेभार इन दिनों अव्यवथाओं का शिकार हो गया है जंहा लोग अपनी परेशानी का इलाज कराने आते वो खुद ही बीमार हो गया है सरकार ने लोगों के इलाज के लिए सीएचसी प्रभारी समेत पांच डॉक्टरों को तैनात कर रखा है, जिससे लोगो को अपने मरीजों को लेकर भटकना ना पड़े पर हालात इस वक़्त इसके विपरीत है रात में कोई डॉक्टर सीएचसी पर इस वक़्त डयूटी नही कर रहे है जिससे मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवसियों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है लोगो का कहना है हालात यही रहे तो मरीज़ों को अपनी जान भी गवानी पड़ सकती है। इस बाबत जब जानकारी किया गया तब पता चला की डॉक्टरों ने रात में बिना पुलिस सुरक्षा के डयूटी ना करने का फैसला लिया है मामले की पूरी जानकारी करने पर पता लगा आये दिन मरीज के तीमारदार डयूटी पर तैनात डॉक्टरों से झगड़ते रहते है,जिसकी शिकायत डॉक्टरों ने सीएमओ से कर रखी है,बीते दो दिन से रात में डॉक्टर ना मिलने से कई मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब सवाल ये उठता है मरीजों की परेशानी को दूर करने वाले डॉक्टर खुद की परेशानी में पड़े है तो मरीजों का इलाज कौन करेगा क्षेत्रवसियों ने सीएचसी में बने हालात को ठीक करने की मांग की जिससे उनके मरीजों का इलाज हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे