Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:किसान नेताओं की होगी राष्ट्रीय बैठक


गोंडा। नगर के शाहू गेस्ट हाउस में 23 व 24 अक्टूबर को  किसान नेताओं की एक राष्ट्रीय बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें उत्तर प्रदेशमध्य प्रदेशराजस्थान,, दिल्लीपंजाबहरियाणाछत्तीसगढ़ एवं उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों के किसान नेता भाग लेगें। यह जानकारी राष्ट्रीय किसान अधिकार समन्वय मंच के राष्ट्रीय संयोजन समिति के सदस्य महेश सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं। यह सिलसिला बंद कराने के लिए इस बैठक की आवश्यकता पड़ी है। उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से किसानों के कर्ज मुक्तिसवामीनाथन कमीशन के मुताबिक फसलों का मूल्य निर्धारित किये जानेसभी किसानों का न्यूनतम वार्षिक आय तय किये जाने, 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके किसानों का 5 हजार रुपये मासिक पेंशन सुनिश्चित कराये जाने सहित किसानों की अन्य गंभीर समस्याओं के समाधान हेतु रणनीति व कार्यनीति तय की जायेगी। साथ ही राष्ट्रीय स्तर के सभी किसान संगठनो को एक मंच पर संगठित करने की योजना भी बनाई जायेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे