गोंडा। बच्चों के विवाद में एक पक्ष के तीन लोगों ने एक साथ होकर धावा बोलकर एक घर में घुस कर मारपीट की जिसमे एक युवक घायल हो गया। घायल युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल रवाना किया।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मछली गांव बाजार के रहने वीरेंद्र प्रसाद उर्फ गुल्लू पटवा पुत्र राम धीरज पटवा ने रविवार को पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि शनिवार की शाम को घर के सामने गांव के तमाम बच्चे आपस मे खेल रहे थे तभी कुछ बच्चों में मामूली विवाद हो गया जिसको समझा बुझा कर शांत करा दिया गया था और सभी बच्चे अपने अपने घर चले गए थे। कुछ देर बाद बच्चों के विवाद को लेकर रात आठ बजे के लगभग गांव के ही रहने वाले ननकू के बेटे रमेश, विपिन, दिवाकर एक राय होकर वीरेंद्र के घर मे घुस कर गाली गुप्ता देने लगे, मना करने पर उन लोगों ने उसके बेटे दिनेश चंद्र पटवा को मारपीट कर घायल कर दिए। शोर गुल सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने आकर बीच बराव कराया। भीड़ देख कर जान से मारने की धमकी देते हुए विपक्षी मौके से भाग गए। पुलिस ने रमेश, विपिन, दिवाकर के खिलाफ मारपीट व धमकी देने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ