राकेश गिरी
बस्ती । चित्रांश क्लब द्वारा आगामी 23 अक्टूबर को अमहट घाट स्थित शिव मंदिर के सामने कुंआनों आरती का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुये क्लब जिलाध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’ ने बताया कि कुंआनों को प्रदूषण से मुक्त कराने के बड़े उद्देश्य को लेकर आयोजित कुंआनों आरती में जनपद के अनेक लोग हिस्सा लेंगे। इसी कड़ी मंें सांस्कृतिक आयोजन किये गये हैं।
कार्यक्रम की सफलता हेतु एक बैठक क्लब संरक्षक राजेश चित्रगुप्त की अध्यक्षता में द सीएमएस के परिसर में हुई जिसमें दायित्वों का वितरण किया गया। यह जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने बताया कि बैठक मंे निर्णय लिया गया कि कुंआनों को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने, अमहट घाट के विकास, पुल निर्माण कराने आदि मुद्दों को लेकर चित्रांश क्लब का रचनात्मक संघर्ष जारी रहेगा । बैठक में राजेश श्रीवास्तव, पं. सरोज मिश्र, अनूप खरे, अनिल कुमार पाण्डेय, सन्तोष सिंह, राहुल श्रीवास्तव, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, पंकज गोस्वामी, सनम सरदार, रंजीत श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, राहिल खान, दुर्गेश श्रीवास्तव, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, रामानन्द नन्हें के साथ ही क्लब के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ