अखिलेश्वर तिवारी
जांच में विद्यालय बंद पाए जाने पर हुई कार्रवाई
प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर देखिए का मामला
बलरामपुर ।। उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम दिशा-निर्देशों व जिले के शिक्षा को सुधारने का बीड़ा उठाये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव के तमाम प्रयासों के बावजूद शिक्षकों में सुधार के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं । जिसका नतीजा लगातार शिक्षकों पर हो रही कार्यवाही व उनके लापरवाही से शिक्षा विभाग में व्याप्त घोर लापरवाही का खामियाजा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है । ताजा मामला प्राथमिक विद्यालय बहदुरापुर द्वितीय का है । विद्यालय के औचक निरीक्षण में सुबह 9:05 बजे विद्यालय बंद पाया गया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने विद्यालय की दो सहायक अध्यापिकाओं का वेतन रोकते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
बीएसए ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर की सुबह 9:05 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने प्राथमिक विद्यालय बहदुरापुर द्वितीय का औचक निरीक्षण किया । उस समय विद्यालय बंद था तथा छात्र-छात्राएं विद्यालय परिसर के बाहर खड़े थे । मौके पर पहुंचे बीएसए ने छात्रों को प्रार्थना करवाया और खंड शिक्षा अधिकारी को बुलाकर विद्यालय में पठन पाठन का कार्य शुरू कराया । विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका कुसुम पांडे तथा प्राची गोस्वामी पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए उनका वेतन रोक दिया गया साथ ही निलंबन की कार्यवाही कर दोनों अध्यापिकाओं को बीआरसी से अटैच कर दिया गया है । दोनो अध्यापिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है । संतोषजनक जवाब न मिला तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । बीएसए रमेश यादव ने बताया कि दोनों शिक्षिकाओं को कर्तव्य के प्रति लापरवाही, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़, बिना सूचना स्कूल बंद रखने तथा विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में निलंबित किया गया है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ