सुल्तानपुर।सड़क पार कर रहा वृद्ध टेम्पो की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत आदर्श नगर निवासी जेठू 62 वर्ष नगर के अमहट स्थित काशीराम कालोनी के सामने सड़क पार कर रहा था की नगर से धम्मोर की तरफ तेज गति से जा रहे टेम्पो ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया,जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना के बाद भाग रहे टेम्पो चाक की पिटाई के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया।नगर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ