अमरजीत सिंह
फैजाबाद:सोमवार को देर शाम शार्ट सर्किट से छप्पर में आग लग गयी जब तक हल्ला गुहार सुनकर लोग वहा पहुचते तब तक आग ने बिरकाल रुप धारण कर लिया और घर की गृहस्थी जल कर राख हो गयी
पटरंगा थाना क्षेत्र के सुलेमान पुर मजरे गनौली गॉव में कल देर शाम लगभग सात बजे मुस्तकीम पुत्र अली हसन के सार्ट सर्किट से आग लग गयी जब तक लोग हल्ला गुहार सुनकर दौडे और तब तक आग ने बिकराल रुप धारण कर लिया और नगदी सहित गृहस्थी जलकर राख हो गयी मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक घर की गृहस्थी व घर में रखे पॉच हजार रुपये जल कर राख हो गया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो.आरिफ ने सूचना पाते ही पहुच कर परिजनों को तत्काल राशन उपलब्ध कराते हुए हल्का लेखपाल को उक्त घटना से अवगत कराया ग्रामीणो की माने तो केवल परिजनों के तन पर पड़ा हुआ कपड़ा ही बचा है बाकी सब आग में जलकर राख हो गया


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ