राकेश गिरी
बस्ती । शासन के निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह ने जनपद में आगनबाड़ी कार्यकर्तियों/संघो के धरना प्रदर्शन पर तात्कालिक प्रभाव से रोक लगाने तथा उन्हें जनपद स्तर पर पदीय दायित्वो का निर्वहन न करने पर ‘नो वर्क नो पे‘ के सिद्धांत के आधार पर मानदेय भुगतान न करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने समस्त आगनवाड़ी कार्यकर्तियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शासन की विशेष प्राथमिकता वाली योजनाओं को ध्यान में रखते हुए कलम बन्द हड़ताल को तत्काल स्थगित कर दें अन्यथा की दशा में उनका मानदेय रोकते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेंगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ