लालगंज प्रतापगढ़।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नारी का पुरवा रायपुर भटनी निवासी संतोष सिंह के साथ गोली मारकर छिनैती के प्रयास की घटना का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश करने मे सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि बीती इक्कीस अक्टूबर की शाम पत्नी के साथ खलिहान से धान ले जा रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर मोबाइल तथा रूपये छीनने के प्रयास की वारदात को अंजाम दिया था। गोली लगने से घायल संतोष का अभी भी एक चिकित्सालय मे इलाज चल रहा है। युवक के भाई की ओर से घटना को लेकर तीन अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम तथा मंगलवार की सुबह घटना मे शामिल दो बदमाशों को हिरासत मे लेने मे कामयाबी हासिल की। पुलिस की पकड़ मे आये बदमाशों मे अगई के दुर्गेश सिंह के पास से एक तमंचा व कारतूस तथा लूट की घटना मे प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। वहीं दूसरे आरोपी बेनीपुर के योगेश को भी सोमवार की सुबह पुलिस ने धर दबोचा। अभी पुलिस को तीसरे आरोपी की तलाश है। घटना मे शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत मे लेकर मंगलवार को जेल भेज दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ