Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:छात्र व पूर्व प्रधान पति की हत्या मे फिसड्डीपन को लेकर कोतवाल निलम्बित


इलाके मे हत्या समेत अपराध बढ़ोत्तरी को लेकर एसपी का चढ़ा पारा
छात्र हत्याकांड मे एसओजी व कोतवाली पुलिस के दूसरे दिन भी हाथ खाली, तरह तरह की चर्चा पर टिकी निगाहें
लालगंज प्रतापगढ़लालगंज कोतवाली क्षेत्र मे एक पूर्व प्रधान पति तथा सोमवार की सुबह छात्र की हत्या मे फिसडडी पाये जाने पर नाराज पुलिस कप्तान की कोतवाल के निलम्बन को लेकर मंगलवार को गाज गिरी। एसपी ने स्थानीय कोतवाली मे तैनात प्रभारी निरीक्षक बालेन्दु गौतम को निलम्बित कर दिया। कोतवाल के निलम्बन की खबर आते ही कोतवाली पुलिस मे हडकम्प मच गया। एसपी शगुन गौतम ने गैर जिले से आये तुषार त्यागी को नया कोतवाल तैनात किया है। इधर सोमवार की सुबह कोतवाली से सटे गांव समसपुर पूरे हरिकिशुन निवासी रामसजीवन यादव के अटठारह वर्षीय पुत्र हरदेव की नेशनल हाईवे के समीप मड़हे मे हुई गोली मारकर हत्या की वारदात मे दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि कोतवाली पुलिस के साथ जिले की एसओजी टीम भी छात्र की हत्या को लेकर गैगेस्टर के एक आरोपी को कोतवाली लाकर पूछताछ करने मे जुटी हुई है। छात्र की हत्या शिवबहादुर गुप्ता के जिस मडहे मे हुई उस समय उसके साथ शिवबहादुर गुप्ता का पुत्र सुनील गुप्ता की ही मौजूदगी थी। ऐसे मे जबकि घटना स्थल के आसपास के लोग भी घटना के समय किसी बाइक की आवाजाही की पुष्टि नहीं कर रहे है और गांव के एक व्यक्ति द्वारा आपसी रंजिश मे गांव के ही दो लोगों के खिलाफ घटना को लेकर नामजद तहरीर पुलिस को सौंपने से पुलिसिया जांच का क्लू हाल ही मे जेल से छूटकर आये मृतक की हत्या के समय मौजूद युवक को लेकर भी आ टिका है। एसओजी एंव कोतवाली पुलिस हत्या के शिकार हुये छात्र तथा पूछताछ के लिये लाये गये युवक के भी मोबाइल नंबरों को सर्विलांस के जरिये खंगालने मे जुटी बतायी जाती है। दबी जुबान से लोगों मे यह भी चर्चा है कि मारे गये छात्र व उसके परिवार की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी। ऐसे मे भाड़े के बदमाश निर्दोष छात्र को हत्या का शिकार बेवजह क्यूं बना सकते है। यहीं नही मृतक छात्र को गोली भी बेहद नजदीक से सीने मे लगी। लोगों की तैर रही अंदर ही अंदर की चर्चा को गौर से देखा जाय तो जहन मे एक शंका किसी शातिर दिमाग के मृतक छात्र को ढ़ाल बनाकर आपसी रंजिश की भी गोटी फिट करने की भी सामने आ रही है। हालांकि सोमवार को मृतक छात्र हरदेव यादव का शव पीएम के बाद देर शाम घर पहुंचा तथा मंगलवार को परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। घटना स्थल पर पुलिस कीे एक टीम भी अभी तैनात देखी जा रही है। इधर कोतवाली क्षेत्र के ही भिखारी का पुरवा जनई गांव के पूर्व प्रधान त्रिलोकी नाथ गुप्ता की भी दीपावली को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कोतवाली पुलिस पूर्व प्रधान पति त्रिलोकी हत्याकांड मे भी अभी फिसडडी बनी हुई है। पुलिस जांच का एक क्लू यह भी सूत्रों के हवाले से नजर आ रहा है कि त्रिलोकी गुप्ता हत्याकांड के आरोपी भी छात्र हत्याकांड का तार भिड़ा तो नहीं सकते। फिलहाल कोतवाली क्षेत्र मे दो जघन्य हत्यायें खाकी के लिये कड़ी चुनौती बनकर मंगलवार को भी लोगों की जुबान पर तैरती देखी गयी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे