Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती :सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है व्यापारी :अमरेन्द्र पाण्डेय


राकेश गिरी 
बस्ती । प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल का मण्डलीय सम्मेलन मंगलवार को सत्येन्द्र गेस्ट हाउस में मण्डल अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ शिबलू पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ल ने कहा कि व्यापारी सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। जीएसटी को अभी अनेक व्यापारी समझ तक नहीं पाये हैं और उनका उत्पीड़न जारी है। इस पर तभी रोक लगेगी जब व्यापारी समाज अपने अधिकारों के लिये एक जुट हो। 
कहा कि व्यापारी राजनीति में अवश्य आयें जिससे वे अपने अधिकारों की रक्षा कर सके। व्यापारियों की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ल को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
सम्मेलन को  पी.सी. गुप्ता, देवेन्द्र यादव, के.के. गुप्ता, मुरारी सिंह, प्रिस खान आदि ने सम्बोधित करते हुये व्यापारी समाज के व्यवहारिक संकटों पर विस्तार से प्रकाश डाला। 
प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ल ने श्रीमती हेमलता पाण्डेय, नीलम चर्तुवेदी, उजराना सिद्दीकी, सुषमा त्रिपाठी, धीर सिंह, संजय पाण्डेय, श्रवण श्रीवास्तव, शिवेन्द्र सिंह को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। 
अध्यक्षता करते हुये अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ शिबलू पाण्डेय ने कहा कि व्यापारी समाज की समस्याओं को दूर करने के लिये हर स्तर पर प्रयास किया जायेगा। कहा कि यह आवश्यक है कि परस्पर एकजुटता बनी रहे।
दूसरे सत्र में मनोज जायसवाल को बस्ती का जिलाध्यक्ष, अनूप सिंह, रविन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, अरविन्द तिवारी, मुकेश ठाकुर, जहीर खान को जिला कार्यकारिणी एवं महेश तिवारी को प्रदेश सचिव का दायित्व सौंपा गया।
कार्यक्रम में विजय यादव, आशू, लल्लू, जेमस शर्मा, गुड्डू खान, राजेन्द्र चतुर्वेदी, हर्षित त्रिपाठी, विष्णु गुप्ता के साथ ही बड़ी संख्या में मण्डल के विभिन्न जनपदों से आये व्यापारी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे