राकेश गिरी
बस्ती । प्रेमचन्द साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान द्वारा राजकीय कन्या इण्टर कालेज सभागार में कु0 मालविका मोदी को राष्ट्रीय शिक्षा गौरव से सम्मानित किया गया।
संस्थापक अध्यक्ष सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कु. मालविका मोदी को प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुये कहा कि मालविका ने शिक्षा क्षेत्र में जनपद का मान बढाया है।
प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम सिंह ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को सम्मानित करने से उनके भीतर और बेहतर कार्य की क्षमता विकसित होती है।
कार्यक्रम में विनय कुमार श्रीवास्तव, श्याम प्रकाश शर्मा, डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’, सर्वेष्ट मिश्र, बटुक नाथ शुक्ल, पंकज सोनी, हरीश दरवेश, हरिस्वरूप दूबे, मो. वसीम अंसारी, पं. चन्द्रबली मिश्र, डा. रामदेव त्रिपाठी, पेशकार मिश्र, शव्वीर अहमद आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ