राकेश गिरी
बस्ती। जनपद में भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है। निकाय चुनाव के ऐन मौके पर भाजपा छोड़ करीब 64 लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इनमें हरैया नगर पंचायत के 55 व रूधौली के 9 लोग शामिल हैं। कांग्रेस दफ्तर पर सभी को जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने सदस्यता दिलायी और तिरंगा अंग वस्त्र, गमछा व फल मामला पहनाकर उनका मान बढ़ाया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि हरैया के पूर्व जिपंस आशीष सिंह उर्फ मालिक के नेतृत्व में ध्रुव तिवारी, घनश्याम पाण्डेय, भोला वर्मा, नन्दलाल वर्मा, नरेश सोनी, जितेन्द्र सोनी, मोनू दुबे, गणेश गुप्ता, सैयद आफताब अहमद रिज़वी, रामचन्द्र सोनी, जितेन्द्र वर्मा, जगदीश गुप्ता, रामधनी गुप्ता, ओंकार गुप्ता, योगेश वर्मा, नन्दराम यादव, अनवर अली, अतुल चौधरी, पन्ना लाल सोनकर, बुद्धू सोनकर, छोटकान सोनकर, गोपाल सोनकर, संतोष पाण्डेय, राममिलन गौतम, राम जियावन गौतम, संतोष गौतम, विद्या गौतम, राजदेव पाठक, डब्लू पाठक, कक्कू गुप्ता, मनोज सिंह, सतीश गौड़, अंकुर सिंह, अमित सिंह, राजकिशोर सिंह, अन्नू सिंह, विजय पण्डित, अवनीश सिंह, अगस्त तिवारी, शिवरतन वर्मा, हेमन्त सिंह, पंजाबी सिंह, रामबहादुर आर्या, शम्भूनाथ गोस्वामी, रामदेव गोस्वामी, आदित्य, राकेश, राजनरायन पांडे, शशांक सिंह, सुगंध श्रीवास्तव, सिण्टू सिंह, राकेश सिंह, हीरा यादव, तेरे नाम तथा रूधौली नगर पंचायत से अनवर जहां के नेतृत्व में राजेश यादव, बुधिराम सोनी, जिवधर, मेजवान, वहीद, शिवपूजन, अब्दुल्लाह व वसीम आदि ने कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा अपनी साख खोती जा रही है, साथ ही कार्यकर्ताओं की बड़े पैमाने पर अनदेखी और उपेक्षा का नतीजा है कि प्रदेश में सत्ता होते हुये भी लोग तेजी से पार्टी छोड़ रहे हैं।
इस अवसर पर छोटेलाल तिवारी, नर्वदेश्वर शुक्ला, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, हाजी अब्दुल वहाब, देवी प्रसाद पाण्डेय, डा. बीएच रिज़वी, घनश्याम शुक्ला, सुरेन्द्र मिश्र, भूमिधर गुप्ता, अतीउल्लाह सिद्धीकी, रामधीरज चौधरी सहित अनेक कांग्रेसजनों ने पार्टी में शामिल होने पर सभी को बधाई दिया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ