सुल्तानपुर।अपनी जायज मांगों के समर्थन में नगर के तिकोनिया पार्क में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों व सहायिकाओं द्वारा दिया जा रहा धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।सन्गठन की प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामलता के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव,सिटी परियोजना अध्यक्ष विनीता तिवारी व जनपद के सभी विकास खण्डों के अध्यक्षों के सहयोग से दिए जा रहे अनिश्चित कालीन धरने में सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यक्रत्रियां व् सहायिकाओं ने धरने में शिरकत की।इस बार का आंदोलन लम्बा खींचने के आसार दिख रहे हैं।सिटी परियोजना की अध्यक्ष विनीता तिवारी के अनुसार हम सभी लोग मांगें मान लिए जाने तक धरना देते रहेंगे।सरकार को मजबूरन हमारी जायज मांगें माननी ही होगी।उक्त धरने में मुख्य रूप से विनीता तिवारी,अनामिका सिंह,गीत सिंह,किरण मिश्रा,गायत्री सिंह,पुष्प पाण्डेय,इंदुबाला सिंह,रीता मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यक्रत्रियां व् सहायिकाएं मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ