Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:कालेज की छात्रा को ट्रक ने रौंदा, गुस्साए लोगों ने 3 घंटे तक सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

अभिषेक गुप्ता 
जयसिंहपुर,सुलतानपुर. जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी- विरसिंहपुर मार्ग पर चोरमा गाँव के करवनिया के पास डिग्री कालेज की छात्रा को ओवर लोडेड ट्रक ने रौंद दिया। जिससे ट्रक के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रख कर तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। 

दो भाईयों के बीच अकेली बहन थी प्रियंका
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर कोतवाली के 
तिन्दौली निवासी अजय कुमार वर्मा की पुत्री प्रियंका वर्मा 19 डिग्री कालेज में पढ़ती थी, रोज़ की तरह वो कालेज जा रही थी कि विरसिंहपुर की तरफ से आ रही ओवर लोडेड ट्रक UP44 T 7375 ने टक्कर मार दी जिससे प्रियंका का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक के नीचे जा गिरी।ट्रक के पहिये के नीचे सर चले जाने से प्रियंका की दबकर मौत हो गई। उधर घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और खालसी ट्रक छोड़ कर फरार हो गए। स्थानीय लोंगों ने भाग कर गन्ने के खेत मे छुपे खालसी को पकड़ लिया। 
वही घटना के बाद छात्रा के परिजन व गांव के अन्य लोगों ने  शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन करने लगे। आपको बता दें कि अजय कुमार वर्मा के तीन संताने हैं जिसमे पुत्री प्रियंका सबसे बड़ी, इसके बाद इसके दो छोटे भाई मानसिंह वर्मा 16 और  सत्यम 12 वर्ष के है।
एसडीएम के समझाने पर ख़त्म हुआ प्रदर्शन
मौके पर पहुंचे सेमरी बाजार चौकी इंचार्ज दुर्गाप्रसाद शुक्ला व दरोगा कन्हैया लाल ने लोगों को समझाया किन्तु लोग नही माने और जयसिंहपुर एसडीएम के आने की मांग करने लगे। तब पुलिस ने उच्चाधिकारियों को घटना के बारे जानकारी दी।  जयसिंहपुर सीओ नवीना शुक्ला, कोतवाल आर.बी. पटेल घटना स्थल पर पहुंचे। इन अधिकारियों के काफी समझने बुझाने के बाद भी परिजन शव उठाने के लिए तैयार नही हुए और प्रदर्शन करते रहे कुछ समय बाद जयसिंहपुर  एसडीएम प्रणय सिंह मौके पर पहुंचे और मदद का भरोसा दिलाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे