Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती :छठ पूजा की तैयारियां जोरो पर


राकेश गिरी 
बस्ती । छठ का अब केवल पूरब का ही नही बल्कि पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । वर्तमान समय मे अवध के कई जिलों में छठ पूजा की तैयारियां जोरो पर है । बाजार में फलों की दुकानों पर तरह तरह की डलियों पूजा में प्रयोग होने वाले फलों से दुकाने सजी हुई है । छठ पूजा की तैयारी घर घर मे चल रही है लोग अपने परिवार सहित घाटों पर पूजा के लिए अपनी बेदिया बनाने में लगे हुए है । 
आज से छठ पर्व नहाय खाय से शुरू होगा 27 अक्टूबर की सुबह तक चलेगा । 36 घण्टे के इस उपवास में  माताएं पहले दिन नहाय खाय के बाद दूसरे दिन खरना करेंगी इसमे प्रसाद स्वरूप गुड़ की खीर और रोटी ग्रहण करती है । तीसरे दिन निर्जल उपवास रखकर  डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी । फिर पूरी रात छठ मईया का ध्यान करते हुए बिताती है । और सुबह विधि विधान से उगते सूर्य की पूजा करती है । छठ पर्व को देखते हुए अमहट घाट , निर्मलिकुण्ड , अन्य पूजा स्थलों की साफ सफाई की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे