Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराईच यात्रियो के लगेज व सीटो पर होती है अवैध वसूली


रूपईडीहा(बहराइच)। हरिद्वार मेला,ऋषिकेश,शिमला से आने वाली उ०प्र० व उत्तरांचल परिवहन निगम के बसो के कंडेक्टर द्वारा यात्रियो के घरेलू सामानो से प्रति बैग रू० 100 से लेकर बड़े बैग से रूपया पाॅंच सौ तथा सीटो के कमी का नाजायज फायदा उठाते हुए प्रति सीट दो सौ रूपया जबरन वसूलते है ।प्रथम घटना प्रो० संत कुमार  वर्मा,राजेा यादव, दिलीप शाह जो दिनांक 10 अक्टूबर को यू०के० 07 पी०ए० 1463 जो हरिद्वार से रूपईडीहा जो हरिद्वार डिपो की बस से यात्रा कर रहे थे। कंडेक्टर ने रास्ते खराब होना बता कर रूड़की के रास्ते बस ले जाने के लिए  अतिरिक्त खर्च प्रति व्यक्ति रू० 100 जो गरीब नेपाली यात्रियो से बिना  टिकट जबरन वसूला ,लेकिन शिक्षित यात्रियो से प्रति टिकट रू० 80 का टिकट बनाकर दिया।

इसकेे अतिरिक्त चुनिंदा मासांहारी दुकान मुज्जफनगर के पास ढाबा पर रोक कर टाइलेट के लिए 10 रू,400रू मे खाना, रू40मे मोबाईल चार्जिंग,शाराब व माॅंस खुलेआम,बिजनौर मे एक शराबी ड्राईबर चढा जो कहने लगा कि मै तीन बोतल पीया है। राजबीर मेरा नाम है। ऐसी ही तीसरी घटना  सिसैया लखीमपुर मे मुन्ना आटो सर्विस पर खिलाया जो रू० 50 था। इसी क्रम मे दूसरी घटना दाॅंग निवासी हिमगीरी थापा,रमेा बी०सी०,ललिता मगर,सुमन लोहार, तथा सुर्खेत बीरेन्द्र नगर निवासी रीना कुमारी, घनयाम, चीसा पानी बर्दिया निवासी मनोज,लक्ष्मण आदि ने यू०के 007/पी०ए० 1514 19 अक्टूबर 2017 को लार्ड बुद्धा पी०जी० कालेज के सामने एन०एच० 927 मार्ग पर यात्रियो से बस के छत पर कंडेक्टर व ड्राईबर अबैध पैसा वसूली  करते  हुए। जब दोनो ने प्रेस रिर्पोटर को फोटो खिचते हुए देखा तो छत से निचे उतर कर रिर्पोटर से बहस करने लगे और कहने लगे कि सामान देख रहे थे कि कहीं दूसरे का सामान लेकर तो नही जा रहा है । लेकिन नेपाली यात्रियो ने बस उतर कर नेपाल  पैदल जाते समय आप बीती दास्तान बताया । कब तक चलेगा उ0प्र0/ उत्तराखण्ड से संचालित यात्री बसो के ड्राबर /कंडेक्टरो द्वारा अबैध वसूली कार्य ? इस सम्बंध स्टेान इंचार्ज सुाील कुमार पाण्डेय ने बताया कि उत्तराखण्ड की बसो से इस तरह की शिकायत तो हमे भी प्राप्त है लेंकिन सरकारी बस स्टैंड से 3किलो मी दूरी  पर ही यात्रियो को उतार देते है और बाहर से ही वयात्रियो की कमी के कारण रूपईडीहा बस स्टैंड का रू400 स्टैंड पार्किंग शुल्क कटवा ही बाहर से ही लौट जाते है । इस तरह उ0प्र0 परिवहन निगम का प्रतिदिन हजरो रूपये का चूना लगा रहे है । कुछ चंद लोगो के गलत कार्यो के कारण परिवहन निगम की छबि पर धब्बा लग रहा है । इस पर नियंत्रण की आवयकता है । कब्सा रूपईडीहा के भाजपा कार्यकर्ता रमेा अमलानी को सारी दास्तान पिड़ित नेपाली ब्यक्ति ने बताया कि कंडेक्टर का कहना है कि योगी व मोदी का शासन है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे