Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराईच जनता से किये हर वादे को पूरा करेगी योगी सरकार की ये मंत्री


बहराइच। शनिवार को देर शाम बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने शहर में 80 लाख की लागत से बनी दो सड़कों का लोकार्पण किया। पानी टंकी चौराहा से कटी चौराहा तक एक किलोमीटर सड़क 38.17 लाख रुपये व पीपल तिराहा से गुदड़ी महाजनी विद्यालय- झिंगाघाट मार्ग का 39.71 लाख रुपये की लागत से निर्माण कराया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने कहा कि जो वादे किए गए हैं। उसे हरहाल में पूरा किया जाएगा।

इसकी शुरुआत हो चुकी है। पानी टंकी से कटी मार्ग दो दशक से बदहाल था। कई सरकारें आई और गईं, लेकिन किसी ने इसके कायाकल्प के लिए प्रयास नहीं किया। उन्होंने विशेष प्रयास कर इन दोनों मार्गों का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर के भीतर कराए जाने वाले 42 विकास कार्यों लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरपालिका परिषद व लोक निर्माण विभाग ने कम समय में इन कार्यों को पूरा किया है। इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं। इस मौके पर डीएम अजयदीप सिंह, एसडीएम एसपी शुक्ला, सीओ सिटी अतुल कुमार यादव, ईओ नगरपालिका पवन कुमार, भाजपा नेता कृष्ण कुमार तायल, डॉ.जितेंद्र त्रिपाठी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे