बहराइच। जमीन के विवाद में दो पक्षों में शुक्रवार को दोपहर में जमकर लाठी-डंडा व गड़ासा चला। दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हुए हैं। उन सभी को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। रुपईडीहा थाना अंतर्गत ग्राम भगवानपुर कुर्मियाना निवासी मोल्हेराम (55) व अमिरका प्रसाद (47) के बीच घर की जमीन को लेकर अरसे से विवाद चल रहा था। शुक्रवार सुबह अमिरका प्रसाद पक्ष के लोगों ने जमीन खाली करने को कहा तो इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडों के साथ गड़ासा व फरसा समेत अन्य धारदार हथियारों का भी प्रयोग हुआ। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग एकत्रित हुए। इस मारपीट में मोल्हेराम, अमिरका प्रसाद, शिव मंगल, कमली देवी समेत नौ लोग घायल हुए।
प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही और दोनों पक्षों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए बाबागंज पीएचसी भेजा गया है। क्रॉस केस दर्ज कर जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ