बहराइच। मंगलवार से सूर्यदेव की उपासना के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को नहाय खाय के साथ महापर्व की शुरूआत हो चुकी है। 25 अक्टूबर को खरना के साथ व्रती महिलाएं 36 घंटों का निर्जला व्रत शुरू करेंगी। छठ पर्व के मौके पर जिले में सरयू नदी के अलावा विभिन्न तालाबों के किनारे महिलाएं पानी में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य व उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर संतान सुख व परिवार की समृद्धि की कामना करती हैं। भारतीय पंचाग के अनुसार इस बार 26 अक्टूबर को डूबते सूर्य व 27 की सुबह उगते सूर्य को अर्घ देकर व्रत का पारण होगा। इस दौरान नदी व तालाबों के घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा। मंगलवार को भोर से ही पर्व पर पूजन के लिए बनाई गई वेदियो पर आते-जाते श्रद्धालुओं को देख जाने लगा, रंगी-पुती वेदियों का काम जोरों पर है। पुलिस लाइन स्थित समय माता मंदिर पूजन स्थल के पास तालाब में से जलकुभियां को निकालकर कर्मियों ने तालाब में सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रख कर दी है, यह सफाई अभियान छठ पूजा कल्याण समिति के तत्वाधान में सफाई अभियान चलाया गया।
बहराईच महापर्व छठ कि हुई शुरुवात,सरयू तट पर छठ के दिन लगेगा श्रद्धालुओं का ताँता
अक्टूबर 24, 2017
0
बहराइच। मंगलवार से सूर्यदेव की उपासना के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को नहाय खाय के साथ महापर्व की शुरूआत हो चुकी है। 25 अक्टूबर को खरना के साथ व्रती महिलाएं 36 घंटों का निर्जला व्रत शुरू करेंगी। छठ पर्व के मौके पर जिले में सरयू नदी के अलावा विभिन्न तालाबों के किनारे महिलाएं पानी में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य व उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर संतान सुख व परिवार की समृद्धि की कामना करती हैं। भारतीय पंचाग के अनुसार इस बार 26 अक्टूबर को डूबते सूर्य व 27 की सुबह उगते सूर्य को अर्घ देकर व्रत का पारण होगा। इस दौरान नदी व तालाबों के घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा। मंगलवार को भोर से ही पर्व पर पूजन के लिए बनाई गई वेदियो पर आते-जाते श्रद्धालुओं को देख जाने लगा, रंगी-पुती वेदियों का काम जोरों पर है। पुलिस लाइन स्थित समय माता मंदिर पूजन स्थल के पास तालाब में से जलकुभियां को निकालकर कर्मियों ने तालाब में सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रख कर दी है, यह सफाई अभियान छठ पूजा कल्याण समिति के तत्वाधान में सफाई अभियान चलाया गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ