लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछली सपा सरकार द्वारा बनवाये गये लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे को किन्ही कारणों वश जब बन्द किया गया,तो आवागमन करने वाले लोगो को परेशानियां उठानी पड़ी। अखिलेश सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के बन्द होते ही बाज़ारो में अटकलों का दौर भी शुरू हो गया,लेकिन जैसे ही आगरा एक्सप्रेस वे पर वायु सेना का मालवाहक विमान हरक्यूलिस सी०130जे उतरा लोगो दर्शनार्थियों व दूर दराज रहने वाले बाशिन्दों के रोमटे खड़े हो गए। सुबह ही सडको पर एक-एक भारतिय सेना के कई विमानों व लड़ाकू विमानो को एक्सप्रेस वे पर उतारा गया। आपको बता दे इससे पहले देश में ऐसा प्रयोग पहली बार 2015 में किया गया था। जब एयरफोर्स के मिराज फाईटर प्लेन ने राजमार्ग पर टच डाउन किया था व दूसरी बार ऐसा प्रयोग पिछले साल लखनऊ के पास इसी जगह पर किया गया था। जो पूरी तरह से सफल रहा था। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों की एक्सरसाइज़ शुरू होते ही विमान यहां उतरे एक्सप्रेस-वे पर उतरे जिनमे मिराज 2000, जेगुआर, सुखोई 30 और एएन-32 परिवहन विमान समेत कुल 20 विमानों ने टचडाउन किया। जिसमे सबसे पहले हरक्यूलिस सी130जे की लैंडिंग हुई।ये हमारी सेना का एक मालवाहक एयरक्राफ्ट है,हरक्यूलिस सी130जे के एक्सप्रेस-वे पर लैंड होते ही इसमें से कई गाड़ियां निकलीं। हरक्यूलिस सी130जे उन्नाव के पास लैंड हुआ साथ ही साथ 3 जगुआर लड़ाकू विमान भी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर लैंड हुए।
यूपी की सड़कों पर वायु सेना की एक्सरसाइज-पढ़े पूरी खबर
अक्टूबर 24, 2017
0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछली सपा सरकार द्वारा बनवाये गये लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे को किन्ही कारणों वश जब बन्द किया गया,तो आवागमन करने वाले लोगो को परेशानियां उठानी पड़ी। अखिलेश सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के बन्द होते ही बाज़ारो में अटकलों का दौर भी शुरू हो गया,लेकिन जैसे ही आगरा एक्सप्रेस वे पर वायु सेना का मालवाहक विमान हरक्यूलिस सी०130जे उतरा लोगो दर्शनार्थियों व दूर दराज रहने वाले बाशिन्दों के रोमटे खड़े हो गए। सुबह ही सडको पर एक-एक भारतिय सेना के कई विमानों व लड़ाकू विमानो को एक्सप्रेस वे पर उतारा गया। आपको बता दे इससे पहले देश में ऐसा प्रयोग पहली बार 2015 में किया गया था। जब एयरफोर्स के मिराज फाईटर प्लेन ने राजमार्ग पर टच डाउन किया था व दूसरी बार ऐसा प्रयोग पिछले साल लखनऊ के पास इसी जगह पर किया गया था। जो पूरी तरह से सफल रहा था। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों की एक्सरसाइज़ शुरू होते ही विमान यहां उतरे एक्सप्रेस-वे पर उतरे जिनमे मिराज 2000, जेगुआर, सुखोई 30 और एएन-32 परिवहन विमान समेत कुल 20 विमानों ने टचडाउन किया। जिसमे सबसे पहले हरक्यूलिस सी130जे की लैंडिंग हुई।ये हमारी सेना का एक मालवाहक एयरक्राफ्ट है,हरक्यूलिस सी130जे के एक्सप्रेस-वे पर लैंड होते ही इसमें से कई गाड़ियां निकलीं। हरक्यूलिस सी130जे उन्नाव के पास लैंड हुआ साथ ही साथ 3 जगुआर लड़ाकू विमान भी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर लैंड हुए।
Tags



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ