संस्थागत प्रसव की प्रगति कम पाये जाने तथा परिसर की समुचित सफाई न होने पर असंतोष।
खुर्शीद खान
सुलतानपुर ।सचिव व्यवसायिक शिक्षा उ.प्र. शासन,जनपद नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार आज अपने सुलतानपुर भ्रमण के दूसरे दिन सामुयिक स्वास्थ्य केन्द्र कूरेभार का निरीक्षण किया। सचिव ने निरीक्षण में संस्थागत प्रसव की प्रगति खराब पाये जाने तथा स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में समुचित साफ सफाई न पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया। सचिव ने निरीक्षण के दौरान पंजीकरण काउन्टर, ओ.पी.डी. कक्ष, दवा भण्डारण कक्ष, पैथालाजी कक्ष, स्टोर कक्ष, कोल्डचेन कक्ष, आयुष चिकित्सक कक्ष सहित विभिन्न चिकित्सकीय कक्षों का निरीक्षण किया। सचिव ने संस्थागत प्रसव के बारे में जानकारी ली, बताया गया कि संस्थागत प्रसव का प्रतिदिन औसत मात्र पांच है। वार्ड में कोई भी मरीज भर्ती नहीं पाया गया। सचिव ने संस्थागत प्रसव कम पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया। सचिव ने निरीक्षण में पाया कि आयुष के चिकित्सक तथा नेत्र सर्जन तैनात हैं, लेकिन आयुष से सम्बन्धित कोई भी दवा तथा नेत्र सर्जन से सम्बन्धित कोई भी उपकरण व दवा उपलब्ध नहीं पाया गया, इस सम्बन्ध में सचिव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को यथाशीद्य्र आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सी.एम.ओ. को निर्देशित किया कि पंचायत भवनों तथा स्कूलों की दीवारों पर पेन्टिंग कराई जाय कि ए.एन.एम. किस दिन गांव में उपस्थित रहती हैं। सचिव ने इस अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध मशीन से स्वयं की शुगर की जांच भी करायी। सचिव ने इस अवसर पर जननी सुरक्षा योजना अर्न्तगत दी जाने वाली लाभार्थियों को प्रोत्साहन धनराशि तथा आशाओं के मानदेय भुगतान की जानकारी ली एवं सम्बन्धित को समय से भुगतान कराने के निर्देश दिये। सचिव ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय परिसर में साफ सफाई न पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुये सी.एम.ओ. को सुधार के निर्देश दिये। सचिव ने इस अवसर पर निर्माणाधीन आवासीय भवन का निरीक्षण किया। इस निर्माणाधीन आवासीय भवन का कार्य लगभग दो वर्ष से बजट के आभाव में बन्द है। सचिव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वे उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर बजट का आवंटन कराना सुनिश्चित करें।सचिव के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी हरेन्द्र वीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र, सी.एम.ओ. डॉ. सी.वी.एन. त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, प्राचार्य राजकीय आई.टी.आई. राजकुमार यादव व सम्बन्धित उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ