बहराइच। प्रदेश की बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, वित्त एवं राजस्व (एमओएस) राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने लो.नि.वि. के निरीक्षण भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 14वें वित्त आयोग योजनान्तर्गत बहराइच नगर में 05 करोड़ 13 लाख रूपये लागत की सड़क, आरसीसी, नाली निर्माण, इण्टरलाकिंग, बाउन्ड्रीवाल, डीप डेªन, भूमिगत नाला, सामुदायिक शौचायलय सहित 42 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि मो. घसियारीपुरा में गोण्डा रोड़ से प्रेमचन्द्र के मकान होते हुए सत्संग आश्रम के पास तक 24.62 लाख लागत की आरसीसी गहरी नाली का निर्माण कार्य, मो. घसियारीपुरा में स्व. राम आसरे चैबे के आवास से रामराज राव के मकान तक 10.59 लाख लागत की नाली व इण्टर लाकिंग का कार्य, मो. घसियारीपुरा मेें 10.82 लाख लागत की स्व. रामआसरे चैबे के आवास से प्रेम नरायन श्रीवास्तव के मकान तक नाली व इण्टरलाकिंग का कार्य एवं श्री संजय श्रीवास्तव, राजा श्रीवास्तव एवं वीएस श्रीवास्तव के घर के बगल में नाली क्रासिंग का कार्य, मो. सूफीपुरा में श्री राजेश श्रीवास्तव के मकान से जय सिंह के मकान के आगे तक 27.77 लाख लागत की आरसीसी गहरी नाली का निर्माण कार्य, मो. सूफीपुरा में एसपी तिवारी के मकान से सोतिया तक 27.83 लाख लागत की आरसीसी गहरी नाली का निर्माण कार्य, मो. रायपुरराजा में दिनेश सिंह के मकान से रमेश सिंह के मकान तक 6.89 लाख लागत की नाली इण्टरलाकिंग सड़क का कार्य, मो. रायपुरराजा में अशोक श्रीवास्तव के मकान से ज्ञान सिंह के मकान तक 7.68 लाख लागत की नाली व इण्टरलाकिंग का कार्य, नगर पालिका परिषद बहराइच के बगल मैदान के पीछे 8.47 लाख लागत की आरसीसी बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य, मो. काजीकटरा में अब्दुल हक के मकान से रिक्खी साहू के मकान तक 5.08 लाख लागत की इण्टरलाकिंग का कार्य, मो. घसियारीपुरा वार्ड रायपुरराजा में देहात कोतवाली के सामने से संतोष शुक्ला, आशुतोष मिश्रा के माकन होते हुए प्रेम कुमार मिश्रा के मकान तक 16.45 लाख लागत की नाली व इण्टरलाकिंग सड़क का कार्य, मो. गुलामअलीपुरा में खुशीराम की दुकान से काली नाथ मन्दिर तक 6.55 लाख लागत की नाली एवं इण्टरलाकिंग का कार्य, मो. चांदपुरा में चकइया इमली के पास 05 सीटेड सामुदायिक शौचायलय का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
इसी प्रकार मो. रायपुर राजा में मक्कापुरवा मोड़ पर शंकर जी मन्दिर से सेन्ट जान स्कूल के आगे तक रू. 1348585 धनराशि की इण्टरलाकिंग सड़क का कार्य, मो. रायपुरराजा में इन्दिरा कालोनी में मुख्य मार्ग से राम मास्टर के मकान तक रू. 915133 धनराशि की नाली एवं इण्टरलाकिंग का कार्य, मो. सूफीपुरा में हुजूरपुर रोड मुख्य मार्ग से हनुमान कालोनी को जाने वाले मार्ग पर इण्टरलाकिंग तक रू. 1774086 धनराशि की सड़क सुधार कार्य, बड़ीहाट में काली मन्दिर से डा. खान के मकान तक रू. 1003407 धनराशि की पैच मरम्मत एवं सड़क सुधार का कार्य, डा. खान के मकान से अज्ज हाता के बगल से पुलिया के पहले तक रू. 859286 धनराशि पैच मरम्मत एवं सड़क सुधार का कार्य, गुरू नानक चैक से आईडीबीआई बैंक तक साइड पटरी पर रू. 1060986 धनराशि की इण्टर लाकिंग कार्य, गुल्लाबीर से हड्डी गोदाम से नूरूद्दीन चक में मिल तक रू. 971391 धनराशि की पैच मरम्मत एवं सड़क सुधार कार्य, मो. बक्शीपुरा में ओवर ब्रीज से फारूख टेलर के मकान तक रू. 1972156 धनराशि की सड़क सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया।
इसके अलावा मो. गुलामअलीपुरा में ओवर ब्रीज से राम घाट होते हुए स्टेशन रोड तक रू. 3062854 धनराशि की पैच मरम्मत एवं सड़क सुधार कार्य, मो. सलारगंज में पुलिया से ईदगाह तक रू. 1096537 धनराशि की पैच मरम्मत एवं सड़क सुधार कार्य, मो. काजीपुरा उ. में अशफाक ठेकी से राजन, अच्छे शमशेर के मकान होते हुए शाजिद की दुकान तक रू. 715474 धनराशि की इण्टरलाकिंग का सुधार कार्य, मो. नौरैया में मुन्ना के मकान से मोतीराम के मकान तक रू. 887291 धनराशि की नाली व इण्टरलाकिंग सड़क का कार्य, मो. काजीपुरा उ. में चकैया इमली मस्जिद व सलाम बाबू से नाला तक रू. 930652 धनराशि की इण्टरलाकिंग सड़क का कार्य, मो. काजीपुरा उ. में नाला के पास भारत सेनेट्री शाप से दुलारे के मकान तक रू. 751176 धनराशि की इण्टरलाकिंग सड़क का कार्य, मो. नाजिरपुरा में समसम के मकान से सैफुद्दीन के माकन तक और मुबीन के माकन से अली टेकरा कब्रिस्तान तक रू. 849280 धनराशि की नाली व इण्टरलाकिंग सड़क का कार्य, कचेहरी रोड पर एसपी कार्यालय के बगल से नाला तक रू. 1663162 धनराशि की इण्टरलाकिंग सड़क का कार्य, मो. नाजिरपुरा पश्चिमी में यूसुफ मास्टर के मकान से पुलिया होते हुए नाले तक रू. 1647370 धनराशि की डीप डेªन का निर्माण कार्य, मो. सलरगंज में इन्जीनियर कालोनी मोड़ से ईदगाह तिराहे तक साइड पटरी पर रू. 803554 धनराशि की इण्टरलाकिंग का कार्य, मो. सलारगंज में रशीद अहमद के मकान से इरशाद अहमद के मकान तक रू. 1424750 धनराशि की इण्टरलाकिंग का कार्य, मो. नाजिरपुरा में घसीटे के मकान के पास जहीर व मदरसा होते हएु मकबूल के मकान तक रू. 608123 धनराशि नाली व इण्टरलाकिंग व सड़क का कार्य, मो. नाजिरपुरा में रफीउल्ला के मकान से इसराइल के मकान तक रू. 891505 धनराशि नाली व इण्टरलाकिंग सड़का कार्य, मो. ब्राहम्णीपुरा के बजाजा लाइन में ग्रीस सुपर शाप से क्लाथ मर्चेन्ट होते हुए गुलाब चन्द्र की दुकान तक रू. 647896 धनराशि इण्टरलाकिंग का कार्य का शिलान्यास किया गया।
इसी प्रकार मो. ब्राहम्णीपुरा में मुख्य मार्ग से नमक वाली गली व चूडी वाली गली में रू. 1207898 धनराशि की इण्टरलाकिंग का कार्य, मो. बक्शीपुरा में मुख्य मार्ग पर रिजवान के मकान से पप्पू रहमत बाबा के मकान तक रू. 1272055 धनराशि की भूमिगत नाला का निर्माण, मो. घसियारीपुरा में हरिद्वार प्रसाद के मकान से हरीकान्त श्रीवास्तव के मकान होते हुए प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के मकान के पहले तक रू. 1198085 धनराशि की नाली व इण्टरलाकिंग का कार्य, मो. बशीरगंज उ. में बाईपास रोड से राम शरण यादव के मकान तक रू. 1499631 धनराशि की इण्टरलाकिंग सड़क का कार्य, मो. रायपुराजा में देहात कोतवाली के पास राजकुमार सिंह के मकान से श्रीमती प्रेमा पाठक के मकान के आगे तक रू. 578153 धनराशि डीप डेªन का निर्माण कार्य, मो. सूफीपुरा हनुमान कालोनी में संजय सिंह के माकन से डा. भानु प्रताप सिंह के मकान होते हुए हरीश चन्द्र श्रीवास्तव के मकान के आगे तक रू. 1004390 धनराशि की इण्टरलाकिंग का कार्य, मो. काजीपुरा उ. मे सुलेमान की दुकान के पास बड़े नाले पर रू. 1391970 धनराशि की 1ग्2मीटर आरसीसी पुलिया का निर्माण तथा मो. रायपुरराजा में इन्दिरा कालोनी के पीछे जेल बाउन्ड्रीवाल से होते हुए इन्दिरा स्टेडियम के पास बड़े नाले तक रू. 1444103 धनराशि की डीप डेªन का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुई श्रीमती जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश का त्वरित गति से विकास हो रहा है। उसी कड़ी में बहराइच के नगर में 42 परियोजनाओं का शुभारम्भ हुआ है। उन्होने निर्देश दिये कि परियोजनाओं को निर्धारित मानक, गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ पूर्ण कराया जाय ताकि इसका लाभ नगरवासियों को मिलने लगे। उन्होने मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग निर्माण कार्य का अनुश्रवण करते रहें। ताकि इन परियोजनाओं को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जा सके। यदि इसमें किसी प्रकार की कमी पायी जाय जो जिलाधिकारी या मेरे संज्ञान में लाया जाय ताकि निर्धारित मानक व गुणवत्ता को सुनिश्चित कराया जा सके। मा. मंत्री श्रीमती जायसवाल ने इन परियोजनाओं को अल्प अवधि में शुरू कराये जाने पर अधि.अधि. नगर पालिका परिषद पवन कुमार की सराहना की।
जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने कहा कि बहराइच नगर में 42 परियोजनाओं का शुभारम्भ एक ऐतिहासिक क्षण है। जिसके हम आप साक्षी हैं। उन्होने भी कहा कि परियोजनाएं गुणवत्तापरकढंग से समय से पूर्ण करायी जाय। इन परियोजनाओं का शुभारम्भ इस उद्देश्य से कराया जा रहा है कि नगरवासी यह जान सकें कि नगर में कहां कहां कार्य कराये जा रहें हैं ताकि वे भी अपने स्तर से निर्माण कार्य की गुणवत्ता देख सकें। उन्होने परियोजनाओं के शुभारम्भ के लिए मा. मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किया। जबकि नगर मजिस्टेªट पीके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह सहित अन्य अधिकारी, अशोक जायसवाल, सुदामा प्रसाद मिश्र, राजेन्द्र गुप्ता, हरिश्चन्द्र गुप्ता, पुरूषोत्तम जायसवाल सहित गणमान्य जन व अन्य लोग मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ