Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

यूपी व केंद्र सरकार ने किया सपना पूरा अब कानपुर में 2 लाख दे कर पा सकते है अपना घर-पढ़े पूरी खबर



कानपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दो लाख रुपये में दो कमरों के फ्लैट के लिए बुधवार से आवेदन शुरू होंगे। फार्म कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) से जुड़ी बैंकों की निर्धारित शाखाओं से निशुल्क मिलेंगे। फार्म केडीए में बनी एकल विंडो के जरिए 10 नवंबर तक जमा किए जा सकेंगे।
योजना के फ्लैट लेने के लिए कानपुर शहर में 46 हजार लोगों ने आवेदन किए हैं। एक फ्लैट की लागत साढ़े चार लाख रुपये आ रही है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार मिलकर ढाई लाख रुपये की सब्सिडी देंगी। आवेदकों को दो लाख रुपये देने पड़ेंगे। लोन भी ले सकते हैं। 46 हजार आवेदकों के बीच केडीए डिमांड सर्वे करा रहा है। सर्वे में दो लाख रुपये देकर फ्लैट लेने वालों की संख्या जानी जाएगी। इस योजना में आवेदन न कर पाने वाले भी अब आवेदन कर सकेंगे।पहले सर्वे की शुरुआत मंगलवार से होनी थी। सभी बैंक की शाखाओं से सर्वे के आवेदन फार्म मिलने थे। बैंकों की शाखाओं में एक साथ आवेदन फार्म उपलब्ध न हो पाने के कारण बुधवार से सर्वे की शुरुआत होगी। केडीए वीसी के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि बुधवार से निर्धारित बैंकों की शाखाओं से आवेदन फार्म निशुल्क लिए जा सकेंगे।

कानपुर की इन बैंक शाखाओं में मिलेंगे आवेदन फार्म

  • एचडीएफसी बैंक (केडीए परिसर)
  • एक्सिस बैंक (सिविल लाइंस)
  • आईसीआईसीआई बैंक (माल रोड)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (गुमटी नंबर-5)
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (मोतीझील)


पति-पत्नी के नाम न हो मकान

योजना में तीन लाख रुपये तक सालाना आय और ऐसे लोग आवेदन कर सकेंगे, जिनका देश के किसी हिस्से में मकान न हो। पति या पत्नी, किसी के भी नाम मकान होने पर आवेदन नहीं किया जा सकेगा। माता-पिता के नाम मकान होने की स्थिति में परिवार के विवाहित बेटे आवेदन कर सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे