अमरजीत सिंह
विधायक ने तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रदान की सहायता
फैजाबाद:गुरुवार पौने आठ बजे जब सभी लोग दीप जलाकर गांव को प्रकाशमय कर रहे थे कि तभी एक दीपक से निकली लौ ने अग्निदेव को प्रचंड रूप देकर गांव के कई परिवारों के दीपोत्सव की खुशियां छीन ली।यहाँ लगभग एक घंटे तक चले अग्निदेव के तांडव से सात घरों की गृहस्थी जलकर पूरी तरह राख हो गई।यह घटना रुदौली कोतवाली क्षेत्र के महगू का पुरवा गांव की है।सूचना मिलते ही तत्काल सीओ धनंजय सिंह कुशवाहा व कोतवाल जयबीर सिंह यादव मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य कर देर रात्रि तक गांव में मौजूद रहे।
वही सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील मुख्यालय को सौंपी है।मामले का संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय विधायक राम चंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर ढांढस बंधाया और तत्काल श्यामलाल पुत्र अलग,भगेलू पुत्र भिखइ,श्रीमती सीनू पत्नी गंगाराम,देवराज पुत्र गंगा राम में से प्रत्येक परिवार को 7900/-तथा रामदेव पुत्र माताप्रसाद व् प्रदीप कुमार पुत्र भगेलू को 5900/-रुपए की आर्थिक सहायता का चेक तथा रोज़मर्रा की ज़रुरत का सामान बर्तन ,कपडा,अनाज आदि प्रदान किया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी रूदौली गिजेश चौधरी व् तहसीलदार राम जनम यादव सहित गाँव के कई संभ्रांत लोग भी मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ