अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद:कोतवाली रूदौली क्षेत्र अंतर्गत किला चौकी क्षेत्र के मोहल्ला नारियापर मे चौकी किला इंचार्ज ने छापेमारी करके 5 जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी इंचार्ज किला विनोद कुमार सिंह को सूचना मिली की मोहल्ला नारियापर में कुछलोग जुआ खेल रहे हैं उन्होंने तुरन्त दल बल के साथ छापेमारी की और रंगे हाथों दिनेश पुत्र दीपक,जानकी पुत्र शिवरतन,प्रदीप पुत्र हौसिला,अजय कुमार पुत्र अक्षयलाल व् किशन पुत्र राम सरन को ग्रिफ्तार कर सभी आरोपियों का चालान धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कर दिया।
इस छापेमारी अभियान में चौकी इंचार्ज किला विनोद सिंह के साथ हमराही सिपाही राज कुमार,ओम प्रकाश गिरी,लाल सिंह,कृष्ण गोपाल,राम रक्षा यादव व् गार्ड बैजनाथ शामिल रहे।एक अलग घटना में उपनिरीक्षक शमशाद अली ने नया गंज पुलिस चौकी क्षेत्र में छापे मारी करके प्रदीप कुमार,रामजग सहित 3 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़कर धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत चालान कर दिया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ