अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद:फल व् शब्जी के थोक व्यवसायी की अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत से सम्पूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला मालिक जादा रूदौली निवासी फल व् शब्जी के थोक व्यवसाई शाकिर अली आयु 52 वर्ष की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गयी।मौत की खबर सुनकर पुरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।मृतक शाकिर अली के आवास पर उनके मिलने वालों व् चाहने वालों का ताँता लगने लगा जो उनकी मिटटी होने तक जारी रहा।उनकी मिट्टी बाद नमाज़ मग़रिब उनके आबाई क़ब्रिस्तान पुरे मालिक में हुई।मिटटी में आस पास के काफी तादाद में लोगों ने शिरकत की।मृतक शाकिर अली की अचानक हुई मौत पर पूर्व मंत्री अब्बास अली ज़ैदी "रुश्दी मियां",पूर्व चेयर मैन जब्बार अली,मो अतीक खान, अब्दुल जब्बार एड्वोकेट,ग़ज़ाली मियां,मो रईस खान,शहीम अहमद,मुनव्वर अली,हाजी अमानत अली,मो इरफ़ान खान,सैयद फ़ारूक़,चौधरी शहरयार,शकील न्यू कॉलेज,हाफिज सबाह उद्दीन,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमीरुल्लाह,गया शंकर एड्वोकेट,हनीफ अंसारी,मुमताज़ राईन, शादाब राईन, मो आमिर खान,डॉक्टर साजिद,मक़सूद आलम नूरी,शाह उस्मान आदि लोगो ने गहरा दुख प्रकट किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ