अभिषेक गुप्ता
सुल्तानपुर।जोखिम ले कर दातून तोड़ रही महिला का संतुलन बिगड़ जाने से छत से जमीन पर गिर गयी जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर सेमरी के राजेन्द्र प्रसाद यादव की पत्नी शशिकला देवी शनिवार की सुबह घर के पास सटे हुए पेड़ से दातून तोड़ने के लिए छत पर गयी थी, पेड़ से दातुन तोड़ते समय शशिकला देवी का संतुलन बिगड़ गया, वे छत से सीधे जमीन पर आ गिरीं जिससे इनका दोनो पैर टूट गया।छत से गिरने पर पास में ही मौजूद इनके पति राजेन्द्र प्रसाद ने तुरंत इन्हें उठाया और आनन -फानन में परिजन प्राइवेट वाहन की व्यवस्था कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहा घायल महिला का उपचार चल रहा है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ