सुल्तानपुर।चांदा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन के साथ वाहन चोर को किया गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी जिसका मुकदमा चांदा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ पंजीकृत किया गया था।चांदा थाना क्षेत्र के भोजपुरी पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान महेंद्र मौर्य पुत्र रामअवतार मौर्य निवासी शोभिपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल मोड कर भागने लगा तभी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया गाड़ी का कागजात मांगने पर कागजात नहीं दिखा सका, पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि यह मोटरसाइकिल बैंक ऑफ बड़ौदा सामने से चोरी की गई है, जिसका मुकदमा अपराध सं.284/17 थाना चांदा पर पंजीकृत है, अभियुक्त महेंद्र मौर्य को मोटरसाइकिल चोरी करने के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ