राकेश गिरी
बस्ती । दुबौलिया विकास खण्ड के बैरागल के टकटकवा पुरवा पर दीपावली के दिन गुरूवार को सांय सात बजे अञात कारण से आग लग गयी जिसमे एक रिहायशी छप्पर जल कर राख हो गया जिससे भारी नुकसान हो गया
। आग लगने से बगल के लोगो द्वारा आग को बुझाया गया जानकारी के अनुसार दुबौलिया विकास खण्ड बैरागल टकटकवा पुरवा निवासी जगदीश चौहान पुत्र राम दास का रिहायसी छप्पर डाल कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था जिसमें अचानक आग लगने से घर मे रखा सारा सामान कपड़ा व पन्द्रह हजार नगद जल कर राख हो गया सूचना पर हलका लेखपाल ने मौके पर पहुच कर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट लगा दिया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ