राकेश गिरी
बस्ती। नगरपालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की घोषणा होने के बाद कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय की अध्यक्षता में शीघ्र ही नगापालिका अध्यक्ष सहित सभी वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी। यह जानकारी देते हुये उपाध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी ने बताया कि बस्ती नगरपालिका सहित हरैया, बभनान, रूधौली तथा बनकटी नगरपंचायत अध्यक्षों के लिये जो आवेदन पत्र हुये हुये हैं और आने बाकी है सभी पर बैठक कर अंतिम रूप से चुनाव अभियान समिति फैसला करेगी और शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत कराया जायेगा। कहा कि नगर पंचायत और नगरपालिका चुनाव में निष्ठावान कांग्रेसजनों को प्राथमिकता दी जायेगी। श्री द्विवेदी ने कहा कि अन्य दलों के लोग भी कांग्रेस की सदस्यता लेकर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं लेकिन पार्टी नेतृत्व व स्थानीय चुनाव समिति ने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को महत्व देने की बात कही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ