मामले का खुलासा ना होने से पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर । जनपद में लगातार हो रही हत्याओं व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटनाओं से पूरे जनपद में भय का माहौल बयाप्त हो गया है । किसी भी मामले का खुलासा ना होने के कारण पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल उठने लगे हैं । जनपद वासियों में पुलिस के प्रति अब आक्रोश पनपने लगा है । कई मामलों में तो सामाजिक संगठन सड़कों पर उतरने लगे सिलसिलेवार घटनाओं पर नजर डाली जाए तो :
(1) 2 अक्टूबर की रात बलरामपुर नगर मे स्थित शारदा पब्लिक स्कूल के अन्दर 14 बर्षीय छात्रा निकिता को जिंदा जला दिया गया । हत्यारों का पता लगाने मे पुलिस अभी भी नाकाम है ।
(2) 7 अक्टूबर को थाना कोतवाली उतरौला के एक तालाब मे मुहल्ला आर्यनगर निवासी तिलकराम का तैरता हुआ शव पुलिस ने किया था बरामद । लेकिन पुलिस और परिजनों ने मिलकर मामले को रफा दफा कर दिया ।
(3) 9 अक्टूबर को थाना पचपेड़वा अन्तर्गत एनएच 730 पर बने धंधिया नाले पुल के नीचे एक 30 बर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया जिसमे दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है । यहाँ भी पुलिस महिला का शिनाख्त और अपराधियों का पता लगाने मे नाकाम रही है।
(4) आज 11 अक्टूबर को भी थाना ललिया के गांव किला मे नसवा नाले के पास 20 बर्षीय लालजी वर्मा नामक नवयुवक की हत्या कर फेंकी गयी लाश मिली है । जिसमे पुलिस जाँच कर रही है ।
बलरामपुर जनपद मे लगातार हो रहे अपराधिक घटनाओं के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं । पुलिस पस्त है तथा कानून व्यवस्था ध्वस्त है । हत्याओ का सिलसिला लगातार जारी है जिसके कारण पूरे जनपद मे भय का माहौल ब्याप्त हो रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ