कैम्प कार्यालय पर सुनी जनसमस्याएं, विविध कार्यक्रमों मे हुई शामिल
लालगंज प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बुधवार को स्थानीय कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई की। कस्बे के लोगों ने विधायक से इधर अघोषित विद्युत कटौती को लेकर हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया। इस पर विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से आपूर्ति व्यवस्था मे सुधार लाये जाने को कहा। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी क्षेत्र मे संचालित केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय विकास परियोजनाओं की प्रगति तथा निर्माण कार्यो मे गुणवत्तता को लेकर चर्चा की। विधायक आराधना मोना ने कहा कि रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र मे विकास कार्यो मे पूर्ववत तेजी जारी रहेगी और विधानसभा के हर कोने मे लोगों की आवश्यकता के अनुरूप विकास योजनाएं क्रियान्वित की जायेगीं। विधायक मोना ने कस्बे के पुनीत इण्टर कालेज मे डा. वीरेन्द्र मिश्र तथा भेभौरा गांव मे पं. भानु प्रताप शुक्ल के संयोजन मे आयोजित भागवत कथा मे भी पहुंचकर कथा का श्रवण किया। जगदगुरू श्रीधराचार्य जी महराज एवं स्वामी ओमानंद ने विधायक आराधना मोना को क्षेत्र मे कल्याणकारी योजनाओं तथा सदभावना के माहौल की मजबूती के लिये प्रयासों को लेकर आर्शीवचन भी दिया। इसके बाद विधायक मोना ने असैनापुर मे प्रधान संतोष सिंह तथा बरीबोझ मे शिवकरन चैबे के संयोजन मे आयोजित कार्यक्रमों मे भाग लिया। उन्होनें सारीपुर मे अधिवक्ता पंकज मिश्र के आवास पर पहुंचकर उनकी दादी मां के निधन पर संवेदना प्रकट की। इस मौके पर अजय शुक्ल गुडडू, केडी मिश्रा, सिंटू मिश्रा, लल्लन मिश्रा, कौशलेश सिंह, संजीत तिवारी, पप्पू जायसवाल, आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ