Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का हुवा उद्घाटन


राकेश गिरी 
बस्ती। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विभाग के तत्वाधान में संचालित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जनपद बस्ती की जिला बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी में किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के 300 अधिक समूहों में लगभग 1000 बाल वैज्ञानिकों द्वारा तैयार प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। जनपद के कुल छह सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट बनाने वाले समूहों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर आईएएस चन्द्र मोहन गर्ग, देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो0 वागीश शुक्ल व प्रो0 जे0पी शुक्ल ने किया।
इस अवसर पर बाल वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे डीआईजी बस्ती राकेश चन्द्र साहू ने कहा कि बच्चों में विकास की अपार संभावनाएं होती हैं। इस कर्यक्रम में बच्चों ने बेहतरीन प्रोजैक्टस तैयार किए है। यह बाल वैज्ञानिक निश्चित रूप में देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में बाल वैज्ञानिकों का मनोबल बढाने पहुंचे जनपद के ज्वाइंट मजिस्टेट व युवा आईएएस चन्द्र मोहन गर्ग ने कहा कि वे स्वयं अपने छात्र जीवन में   बाल वैज्ञनिक के रूप में इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर चुके हैं और इसमें बच्चों का उत्साह और प्रदर्शन देखकर काफी अच्छा लगा। प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रो0 वागीश शुक्ल व प्रो0 जेपी शुक्ल ने बच्चों को देश का सफल वैज्ञानिक बनने की प्रेरणा दी। जिला समन्वयक डॉ0 सर्वेष्ट मिश्र ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों मंें वैज्ञानिक सोच विकसित करने एवं उनकी वैज्ञानिक सोच के आधार पर प्रस्तुत प्रोजेक्टों के माध्यम से देश व समाज के समग्र विकास का मंच उपलब्ध कराती है। बच्चों को इस प्रतियोगिता में बढ-चढ कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजक धीरेन्द्र शुक्ल व विनय शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ तुलस्यान ने किया। समापन सत्र में सहायक आयुक्त व्यापार कर आलोक तिवारी ने कहा कि बच्चों ने जो प्रोजेक्ट बनाए हैं उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयनित बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यकम में आयोजन समिति ने डीआईजी बस्ती राकेश चन्द्र साहू, आईएएस चन्द्र मोहन गर्ग, उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी के डायरेक्टर विनय शुक्ल, सहायक आयुक्त आलोक तिवारी को स्मृति चिहन व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अतिथियों व बच्चों ने सांइंस आन हवील मंें लगी विज्ञान प्रर्दशनी का अवलोकन किया। जनपद स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में जिले से कुल 6 समूहों चयन किया गया। अब इन समहों के टीम लीडर राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता मेें अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। 
कार्यक्रम के अंत में सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि द्वारा सभी बाल वैज्ञानिकों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह,  जीआईसी के प्रधानाचार्य एसबी सिंह, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य नीलम सिंह, जिला समन्वयक सुनील तिवारी जगदीश मिश्र, जेपी तिवारी, कैलाश दूबे, संतोश श्रीवास्तव, संतोष सिंह, राजेश मिश्र, डॉ निधि गुप्त, डा डीके गुप्त, बीएन गुप्त, रितेश ठाकुर, विवेक तिवारी, राम कृष्ण शुक्ल, नरेन्द्र सिंह, डॉ अरविन्द मिश्र, मुहम्मद इद्रीसी, अभिनय पाण्डेय, अंकित गुप्ता, बसंत गुप्ता, शैलेन्द्र त्रिपाठी, मुकेश खंडेलवाल, प्रीता खंडेलवाल, मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे