Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:पुण्य तिथि पर याद किये गये प्रथम सांसद पं.उदयशंकर दूबे


राकेश गिरी 
बस्ती । बस्ती मण्डल के प्रथम सांसद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं गांधी कला भवन समेत अनेक शैक्षणिक संस्थाओं के संस्थापक पं. उदयशंकर दूबे को उनकी 50 वीं पुण्य तिथि  बुधवार को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। 
 गांधी कला भवन में आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये  वीरेन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि पं. उदयशंकर दूबे उस समय बस्ती के प्रथम सांसद बने जब संयुक्त बस्ती मण्डल एक ही जनपद में था। उन्होने जनपद के विकास की दिशा में अनेक उल्लेखनीय कार्य किया। बापू के अनन्य सेवक पं. उदयशंकर दूबे ने अनेक शैक्षणिक संस्थाओं की नींव डाली। वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कहा कि ऐसे महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
गोष्ठी को अपूर्व शुक्ल, श्याम प्रकाश शर्मा, सूर्यकान्त त्रिपाठी, जय प्रकाश चौबे, बटुकनाथ शुक्ल आदि ने सम्बोधित किया। कला प्रसार समिति गांधी कला भवन के संयुक्त सचिव हरिस्वरूप दूबे ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी कड़ी में  काव्य गोष्ठी में रचनाकारों ने काव्य पाठ कर वर्तमान विसंगतियों को स्वर दिया।
कार्यक्रम से पूर्व महात्मा गांधी और स्व. बंशीधर दूबे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया गया।
कार्यक्रम में राजेश तिवारी, विजय नरायन पाण्डेय, विजय श्रीवास्तव, विनय कुमार श्रीवास्तव, सूर्यकान्त त्रिपाठी, मनीष तिवारी, सुदामा राय, सत्यदेव त्रिपाठी, मो. वसीम अंसारी, माया, सरोज, विद्या प्रसाद पाण्डेय, अनुपम मिश्र, विनोद श्रीवास्तव, पवन ओझा, राकेश कुमार तिवारी, रविशंकर आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे