Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर लाठी चार्ज की निन्दाः महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन


राकेश गिरी 
बस्ती । मानदेय वृद्धि की मांग कर रही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर राजधानी लखनऊ में किये गये बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डा. शीला शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
डा. शीला शर्मा  ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर लाठी चार्ज से भाजपा का सच सामने आ गया है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय वृद्धि  का स्पष्ट वादा किया था किन्तु लगातार आन्दोलनों के बाद जब आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां लखनऊ में हक मांगने पहुंची तो उन पर सरकार के इशारे पर लाठी चार्ज करा दिया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण और चिन्ताजनक है। 
जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजे 5 सूत्रीय ज्ञापन में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर किये गये बर्बर लाठी चार्ज की जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों को दण्डित किये जाने, घायलों को पांच-पांच लाख रूपये का मुआवजा दिये जाने, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों  की मांगो को स्वीकार कर मानदेय वृद्धि और उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का उत्पीड़न बंद किये जाने आदि की मांग शामिल है। 
डा. शीला शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देते समय शकुन्तला देवी, नेहा वर्मा, नीलम विश्वकर्मा, सुषमा तिवारी, अमृता वर्मा, रीना देवी, रंजना सिंह, चंदा देवी, मालती देवी, माया देवी, विमला देवी, सुमन लता, उर्मिला, कंचन, अनुसुईया, कृष्णावती, पूजा, विनोद रानी, रीता चटर्जी, गायत्री गुप्ता के साथ ही महिला कांग्रेस की अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे