राकेश गिरी
बस्ती। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताये जिले सभी ब्लाकों में आयोजित की गईं। जिसमे लगभग 900 बाल वैज्ञानिको ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। प्रत्येक ब्लॉक से दो सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने वाले समूहों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया जो अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित है।
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने बताया कि 3 अक्टूबर को रामनगर ब्लाक के किसान इंटर कालेज भानपुर, सल्टौवा के आदर्श इंटर कालेज सल्टौवा तथा रुधौली ब्लाक के दिलेश्वरी इंटर कालेज रुधौली में, 4 अक्टूबर को विवेकानंद इंटर कालेज दुबौलिया में यह प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। 6 अक्टूबर को कप्तानगंज ब्लॉक के माँ गायत्री इंटर कालेज कप्तानगंज, गौर के पटवा इंटर कालेज बेलघाट, परसुरामपुर के किसान इंटर कालेज परसुरामपुर, बनकटी के सूर्यबक्श पाल पीजी कालेज बनकटी, बहादुरपुर के सूर्या पब्लिक स्कूल नगर बाजार, कुदरहा के गुरुशरण पाल इंटर कालेज गायघाट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 7 अक्टूबर को बस्ती सदर के ग्रामीण इलाके के स्कूलो की प्रतियोगिता हंसराज लाल इंटर कालेज गनेशपुर, साऊंघाट के स्कूलो की प्रतियोगिता जनता शिक्षा निकेतन इंटर कालेज ओडवारा में कप्तानगंज की माँ गायत्री इंटर कालेज कप्तानगंज तथा विक्रमजोत की प्रतियोगिता लटिफिया इंटर कालेज छावनी में सम्पन्न हुई। उक्त प्रतियोगिताओ में में कक्षा 6 से 12 तक के 10 से 17 आयुवर्ग के लगभग 900 बच्चों ने प्रतिभाग किया। शहर के बच्चो एवं सभी विकास खंडों से चुने गए समूहों की प्रतियोगिता अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा जिसमे से चुने गए 6 समूहों का चयन 11 से 13 नवंबर तक इलाहाबाद में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतोयोगिता के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विकास खंडों में शकुशल प्रतियोगिताओ के आयोजन में जिला विद्यालाय निरीक्षक डॉ बृजभूषण मौर्य, बीएसए सत्येंद्र सिंह, ब्लाक समन्वयक डॉ अवध
नारायण मिश्र, डॉ मणि शंकर तिवारी, डॉ बृजेश पासवान, भीम दयाल, संदीप श्रीवास्तव, डॉ अजीत सिंह, राजश्री त्रिपाठी, डॉ दिनेश वर्मा, डॉ अरविंद मिश्र, आलोक पटवा, प्रमोद मिश्र, भावुक जी उपाध्याय, मेराज अहमद,ओम प्रकाश पांडेय, विवेक त्रिपाठी, सहित विभिन्न स्कूलो के प्रधानाचार्यो का विशेष योगदान रहा ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ