अखिलेश्वर तिवारी
ट्राली खरीदने गये थे बहराइच लौटते वक्त हुआ हादसा
बलरामपुर । थाना कोतवाली देहात छेत्र के गांव गंगापुर बाँकी के तीन लोगो की आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । एनएच 730 पर गिलौला इकौना के बीच हादसा हुआ जिसमे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है । एनएच 730 बौद्ध परिपथ पर गिलौला भट्ठे के पास ट्रैक्टर रोककर ट्राली की बैरिग चेक करने के लिए उतरे थे । तभी बलरामपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ़्तार ट्राले ने तीनों को ठोकर मर दी । जिसमें मंगलेश पुत्र रामसूरत उम्र30 गोपी पुत्र राम नरेश उम्र28 ननकऊ पुत्र मुन्ना उम्र 46 वर्ष की मौके पर मौत हो गई तथा ट्रैक्टर चालक उमानाथ पुत्र ठाकुर प्रसाद गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज भिनगा में चल रहा है । पुलिस ने लाश को पीएम के लिये भेजकर जाँच शुरू कर सी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ