अखिलेश्वर तिवारी
बन बिभाग की टीम मौके पर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह
बलरामपुर । बलरामपुर जिले मे भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों मे फैले सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बनकटवा रेंज के आसपास रिहायशी इलाकों मे आदमखोर तेंदुये के आतंक से ग्रामीण भयभीत है l जंगल से भटक कर आये नरभक्षी तेँदुये ने एक बालिका कॊ अपना शिकार बनाने के कुछ देर बाद ही रामडीह गांव मे अपने घर के बाहर सो रही महिला पर झपटा मारकर उसे बुरी तरह घायल कर झाडियों की ओर भाग गया l नरभक्षी तेंदुये के लगातार हमलो से अतरपरी , रामडीह व अन्य आसपास गांवों के लोग भयभीत है l तेंदुये का निवाला बनी मासूम रिँका के पिता धनीराम के अनुसार तेंदुये के आतंक से भयभीत ग्रामीणों को रात रात भर जाग कर किसी तरह रात बितानी पड़ रही है l प्रभागीय वनाधिकारी राजीव मिश्र के अनुसार तेंदुये कॊ पकड़ने के लिये वनटीमों कॊ लगाया गया है l और पीडितों का इलाज कराकर उनके परिजनों कॊ सहायता राशि भी दी जा रही है l इसके अतिरिक्त प्रभावित क्षेत्रों मे वन रक्षकों के विशेष दल निरंतर गश्त कर रहे है l साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने तथा अकेले न चलने की सलाह दी गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ