स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम और रैली का हुआ आयोजन
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । प्राथमिक विद्यालय गड़वारा में स्वच्छता पखवारे के अंतर्गत स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम और रैली का आयोजन किया गया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सत्य प्रकाश जायसवाल रहे |अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्राथमिक संवर्ग के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद पांडेय ने की |कार्यक्रम का संयोजन प्राथमिक विद्यालय गड़वारा की प्रधानाध्यापिका और नोडल अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी मिश्रा ने किया| कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सौरभ पांडेय ने किया | मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ | कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती मीनाक्षी मिश्रा ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है |प्रत्येक व्यक्ति के स्वच्छ रहने से अभियान में सहभागी बनने से हम अपने देश को सुंदर और स्वस्थ बना सकते हैं |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ व्यक्ति का जीवन अनुशासित होता है और स्वच्छता से व्यक्ति के व्यक्तित्व का पता चलता है |उन्होंने कहा प्रधानमंत्री और सीएम के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता का अभियान अब जन जन के लिए एक आंदोलन का रूप ले चुका है |
आज आवश्यकता इस बात की है कि हम अपने देश को स्वच्छ रखने के लिए स्वयं से आरंभ करें| अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र प्रसाद पांडेय ने कहा कि स्वच्छता वास्तव में सेवा है और सेवा के इस कार्य से हम भारत माता के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं |वास्तव में एक स्वच्छ और सुंदर राष्ट्र हम सब के लिए गौरव का विषय है और इसमें हम सबका योगदान होना चाहिए | इसके पश्चात मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश जायसवाल ने उपस्थित विद्यार्थियों ,शिक्षकों, अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई |कार्यक्रम में उपस्थित हजारों विद्यार्थियों ने भारत माता और वंदे मातरम के जयघोष के साथ उत्साह का संचार किया |अंत में डॉ सौरभ पांडेय ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया |इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया |सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने घोष वादन कर रैली में उत्साह का संचार किया | रैली में उपस्थित विद्यार्थियों ने स्वच्छता संबंधी नारों से जागरूकता उत्पन्न की | रैली गडवारा बाज़ार के विभिन्न भागों में जागरूकता पैदा करती हुई पुनः लौटकर प्राथमिक विद्यालय गड़वारा पहुंची जहां जलपान के पश्चात रैली का समापन हुआ | रैली में प्राथमिक विद्यालय गड़वारा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, डॉक्टर आरपी सिंह पब्लिक स्कूल , ए एन मेमोरियल पब्लिक स्कूल और शीतला प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के विद्यार्थी शामिल रहे | इस अवसर पर धर्मराज सिंह, संजय सिंह , राजेश मिश्र, शक्तेन्द्र, सिंह , शेष मणि त्रिपाठी, विजय प्रकाश द्विवेदी, श्रीमती सावित्री द्विवेदी, पंकज द्विवेदी, पारसनाथ पांडे ,दीपक ओझा, धर्मराज यादव, श्रीमती कृष्णा देवी ,आरती देवी ,रेशमा विश्वकर्मा सहित अनेक शिक्षक, अभिभावक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ