Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा में भी हुई आक्सीजन के कमी से मौत,गोरखपुर के आक्सीजन कमी से नही लिया सीख


गोण्डा। जिला अस्पताल ने पिछले माह आक्सीजन के कमी से हुए मौतों से सीख नही लिया जिसके कारण बीती रात्रि एक व्यक्ति की आक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गयीपरिजनों ने लिखित शिकायत कर आरोप लगाया है की सांस फूलने से भर्ती कराने के बाद आक्सीजन की जरूरत पड़ने पर अस्पताल कर्मियों ने एक एक कर चार आक्सीजन लाये गए जिसमे एक भी कार्य नही किया किसी मे आक्सीजन नही था कोई खोलने से नही खुला,जिसके कारण मौत हो गयी।
बताते चले कि बीती रात्रि 8.50 पर रगडगंज निवासी लक्ष्मी कौशल 50 वर्ष को उसके पुत्र पवन कौशल ने सांस फूलने के कारण भर्ती कराया हालत काफी सीरियस होने के बावजूद मर्जेन्सी वार्ड में भर्ती तो कर लिया लेकिन अस्पताल कर्मियों ने गंभीरता से नही लिया। जिनके सांस लेने में दिक्कत हो रही थी डाक्टर ने आक्सीजन लगाने की बात कही कर्मी एक एक के बाद एक आक्सीजन का सिलेंडर लाते गए लेकिन किसी से आक्सीजन न होने के कारण  आक्सीजन के कमी के कारण मौत हो गयी। जिसकी लिखित शिकायत पुत्र पवन कुमार कौशल ने मौजूद चिकित्सक विनयकुमार गुप्ता  को सीएमएस को संबोधित शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की मांग की है पुत्र पवन ने आरोप लगाया कि पिता के सांस फूलने पर भर्ती कराया गया जहां आक्सीजन के कमी के कारण मौत हो गयी,डॉक्टर विनय कुमार गुप्ता ने बताया की आरोप लगाया है कि 4 आक्सीजन में एक भी काम न करने से मौत हुई है डाक्टर ने कहा कि हमारे मर्जेन्सी में आक्सीजन है वार्ड के बारे में कुछ नही कह सकता शिकायत से सीएमएस को अवगत करा दिया जाएगा। शिकायत और जांच तो चलता रहेगा लेकिन जिस व्यक्ति की लापरवाही से मौत हुई वो वापस नही आ सकता।
बॉक्स-फिर हाल पीड़ित को सीएमओ ने रात्रि में जांच कराकर कार्यवाई का आश्वासन देने पर परिजन शव लेकर घर चले गए थे जिसके कारण पोस्टमार्टम नही हो पाया,जिससे मौत के कारणों की पुष्टि नही हो सकती है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे