Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अदम गोण्डवी की जयन्ती के अवसर पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न


गोण्डा। आज गोण्डा के जनकवि रामनाथ सिंह अदम गोण्डवी की जयन्ती अनुभूति सामाजिक संस्था द्वारा टाउन हाल में मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि गोण्डा के पूर्व जिलाधिकारी राम बहादुर जी रहें।
कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्जवलित करके की गयी। अनुभूति संस्था के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 एस.वी. सिंहपूर्व प्राचार्य डा0 एस.पी. सिंहतुलसी जन्मभूमि के अध्यक्ष स्वाम भगवताचार्यपूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंहमनकापुर राज घराने के अतुल सिंहसंचालन सुरेश शुक्ला मोकलपुरी ने किया। कार्यक्रम में अदम गोण्डवी के कविताओं की चर्चा कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। वहीं मुख्य अतिथि राम बहादुर ने अदम जी के साथ कुछ पल बिताने व उनके गांव के विकास की चर्चा करते हुए उनके कविताओं में दलितों और गरीबों के भाव को बताया। जिले के अन्य कवियोंशायरोंअसगर अलीजिगर मुरादाबालीबेकल उत्साहीअकेला सहित अन्य कवियों के नाम सम्मान व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनुभूति नाम की एक साहित्यिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया। मुख्य अतिथि राम बहादुर ने कहा कि अदम जी के गांव के द्वारा एक गेटएक जन्म स्थल लिखा पत्थर उनके गांव के चयनित दलितों को आवास, 27 सोलर लाइट में 4 ही लगी शेष 23 सोलर लाइट जिलाधिकारी गोण्डा से कहकर लगवाने के लिए कहा जायेगा। उन्होंने कहा अधिकारियों पर कार्य का दबाव होता है इसलिए उन्हें विकास कार्यों को याद दिलाना चाहिए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे