शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बाई गांव सांगीपुर निवासी विद्युतकर्मी नर्वदा प्रसाद मिश्र को दुर्घटना में घायल किये जाने का अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। घायल नर्वदा के पुत्र राजेश कुमार मिश्रा ने दी गई तहरीर में कहा है कि तेरह अक्टूबर को रात्रि के करीब दस बजे उसका पिता बाइक से घर जा रहा था कि नेशनल हाइवे पर सी0एच0सी0 के समीप अज्ञात वाहन ने लापरवाही पूर्वक जोरदार टक्कर मार दी। पीड़ित का कहना है कि दुर्घटना में घायल उसके पिता का इलाहाबाद के एक अस्पताल में इलाज जारी है। तहरीर के आधार पर रविवार को पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ